समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

तस्करी का अजब गजब तरीका, बीच सड़क के 6 फीट अंदर बना था शराब का तहखाना

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से ही शराब तस्करी के लिए तस्कर नए नए तरीके अपनाते रहते हैं. लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर में तस्करी के ऐसे तरीके का भंडाफोड़ किया है जिसे देख सभी हैरान हो गए. तस्करों ने तस्करी करने का ऐसा तरीका खोजा था जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था तस्करी का ऐसा तरीके पहली बार सामने आया है. जिस सड़क पर हम चलते हैं उसे ही शराब के तहखाने में तब्दील कर दिया गया था. उत्पाद विभाग ने बीच सड़क में तहखाना बनाकर रखी शराब को जब्त किया है.

सड़क के 6 फिट अंदर बना था शराब का तहखाना 

मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर इलाके में स्थित एक बस्ती की बताई जा रही है. उत्पाद विभाग की टीम ने यहां पर छापेमारी कर सड़क में 6 फिट अंदर बने तहखाने से चार बोरी शराब को बरामद किया है. चार बोरियों में 80 लीटर शराब को जब्त किया गया है जो की सभी महंगे ब्रांड की है. उत्पाद निरीक्षक कुमार अभिनव ने बताया एक्साइज इंस्पेक्टर पिंकी कुमारी के नेतृत्व में उक्त कारवाई की गई है. इस मामले में जांच करने के बाद स्थानीय युवक को आरोपी पाया गया है. जिसका नाम राजा बताया जा रहा है. जिसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

IMG 20221030 WA0004

चार बोरियां शराब की हुई बरामद 

उत्पाद निरीक्षक मामले में बताया की हमे गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर छापेमारी की गई. जहां सड़क के नीचे गड्ढा बनाकर शराब को रखा गया गया था . जमीन खोदकर तो कई बार शराब बरामद हो चुकी है. लेकिन बिहार में यह पहला मामला था जिसमें सड़क खोदने की बात सामने आई है. सूचना के आधार पर छापेमारी टीम मौके पर पहुंची तो एक ढलाई वाला रोड था, जो बस्ती के अंदर जाता था. रोड के बीचोबीच गोल आकार का स्लैब रखा हुआ दिखा. जिसे देखकर टीम को संदेह हुआ तो स्लैब हटाया गया तो अंदर से चार बोरियां शराब की बरामद हुई.

new file page 0001 1

सभी शराब थी महंगे ब्रांड की

उत्पाद निरीक्षक ने बताया की सभी शराब महंगे ब्रांड की थी, जिसे जब्त कर लिया गया. उन्होंने कहा की घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा है कि रोड बनने के बाद इसमें गड्ढा किया गया था. जब उसे खुदा गया तो गड्ढे के अंदर छह फीट के गोल आकार का एक सीमेंट का ढाला हुआ रिंग भी मिला जो की पानी से बचने के लिए डाला गया था. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई. लेकिन, किसी ने भी सही जानकारी नहीं दी.

IMG 20230109 WA0007

Samastipur News Page Design 1 scaledIMG 20221203 WA0074 01IMG 20211012 WA00171 840x760 1IMG 20221130 WA0095IMG 20221203 WA0079 01Post 183