बिहार: 3 माह के लिये सस्पेंड हुई 65 वर्षीय बुजुर्ग शिक्षक को डंडा से पीटने वाली दोनों लेडी कांस्टेबल
बिहार के कैमूर में 2 लेडी कॉन्स्टेबल ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग टीचर की पिटाई कर दी। बुजुर्ग टीचर बार-बार पूछ रहे कि मेरी गलती क्या है, ये तो बताइए…मैं तो साइकिल से सड़क पार कर रहा था, लेकिन महिला पुलिसकर्मियों ने उनकी एक न सुनी। दनादन लाठियां टीचर पर चलाती रहीं। डर कर कोई रोकने तक नहीं आया।
65 साल के टीचर को डंडा मारती दोनों लेडी कॉन्स्टेबल का यह मामला शुक्रवार का है। हालांकि वीडियो आज सामने आया है।
इधर मीडिया में खबरें आने के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई भी कर दी है। एसपी ललित मोहन शर्मा के अनुसार नंदिनी कुमारी और जयंती कुमारी नाम की दोनों महिला कांस्टेबल को 3 माह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
विद्यालय से पढ़ाकर वापस घर लौट रहे थे
यह मामला कैमूर जिले के भभुआ शहर के मंडल कारागार के पास शुक्रवार दोपहर का बताया जा रहा है। बरहुली गांव निवासी नवल किशोर पांडेय डीपीएस (धमेंद्र पब्लिक स्कूल) में टीचर हैं।
शुक्रवार दोपहर वह स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। मंडल कारागार से पास सड़क पर जाम लगा था। दो महिला पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में लगी थीं। एक लेन का ट्रैफिक बंद था। इसी दौरान बुजुर्ग शिक्षक पैदल ही सड़क पार करने की कोशिश करने लगे। महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया।
…दनादन लाठियां बरसाने लगीं
टीचर और महिला पुलिसकर्मियों में कहासुनी हो गई। इस पर दोनों महिला पुलिसकर्मी बुजुर्ग पर लाठियां लेकर टूट पड़ीं। वर्दी के डर के मारे कोई उस बुजुर्ग टीचर को बचाने नहीं आया।





