समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में 3 लाख शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ! शिक्षक नियमावली पर वित्त विभाग के सहमति की खबर

बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए सोमवार का दिन अहम होनेवाला है. दरअसल सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बजट सत्र के दौरान ही कैबिनेट की बैठक का फैसला लिया है. मिली जानकारी के अनुसार कल शाम 6 बजे से कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) आयोजित होगी. सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही है, उसके अनुसार कल ही शिक्षक बहाली की नई नियमावली पर मुहर लगने की संभावना है . यानि पिछले 4 वर्षों से बहाली का इंतजार कर रहे राज्य भर के सीटीईटी (CTET), बीटीईटी (BTET) और एसटीईटी (STET) अभ्यर्थियों को होली से पहले खुशखबरी मिलने की संभावना है.

बता दें, इससे पहले भी बैठक आयोजित होती रही है लेकिन अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर हर बार पानी फिरता रहा है. लेकिन, इस बार इसलिए उम्मीद है क्योंकि कुल 5 विभागों की सहमति के बाद नई नियमावली पर मुहर लगनी है जिसमें वित्त विभाग ने अब तक सहमति नहीं दी थी जबकि शिक्षा, नगर विकास, विधि, पंचायती राज विभाग ने सहमति दे दी थी. अब खबर है कि वित्त विभाग ने भी सहमति दे दी है और प्रस्ताव कैबिनेट भी भेजी जा चुकी है.

IMG 20220723 WA0098

ऐसे में फिलहाल कहीं बाधाएं नहीं दिख रही है और पूरी संभावना है कि कल ही नियमावली पर मुहर लग जाए. बता दें, नई नियमावली के तहत अब बदलाव के साथ ऑनलाइन और सेंट्रलाइज तरीके से बहाली होनी है जिसको लेकर मुहर लगते ही सातवें फेज का सरकार विज्ञापन जारी करेगी. कुल 3 लाख पदों पर बहाली होनी है जिसमें लगभग 1 लाख 20 हजार माध्यमिक और लगभग 80 हजार प्रारंभिक और बाकि पदों पर बहाली होगी.

new file page 0001 1

अब अभ्यर्थी पूरी तरह से इंतजार में हैं कि शायद कल सरकार होली से पहले इन्हें खुशखबरी दे क्योंकि छठे फेज की बहाली को पूर्ण करने में काफी वक्त लग गया. ऐसे में अब पहले एसटीईटी पास को मौका दिया जायेगा उसके बाद फेज वाइज प्रारंभिक की बहाली होगी. बता दें, इससे पहले पिछली कैबिनेट में बैठक में शिक्षक बहाली नियमवाली को मंजूरी मिलने की उम्मीद थी. इसको लेकर शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने ट्वीट भी किया था. लेकिन, फिर भी नियमवाली को मंजूरी नहीं मिल सकती थी, जिसको लेकर अभ्यर्थियों में काफी नाराजगी भी देखने को मिली थी.

IMG 20230217 WA0086

IMG 20230109 WA00071 840x760 1IMG 20221203 WA0074 0120x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledPost 193 scaled