नीतीश की यात्रा पर PK की भविष्यवाणी: ‘लिखकर रख लीजिए यात्रा में अप्रिय घटना होगी; लोगों में उनके खिलाफ गुस्सा’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर अब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भविष्यवाणी भी करने लगे है। सीएम नीतीश कुमार यात्रा पर निकलने वाले हैं। इस यात्रा को लेकर प्रशांत किशोर ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार का बिहार के हर जिलों में विरोध होगा।
नीतीश कुमार पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने जहरीले शराब से हुए मौतों का जिस प्रकार से माखौल उड़ाया है, उससे जनता के अंदर उनके खिलाफ रोष है। इसको लेकर सीएम का विरोध होगा। PK ने भविष्यवाणी करते हुए यह भी कहा कि भविष्य में तीर पर बटन दबाने वाले अब कम ही लोग बचेंगे।
डूबती हुई नाव है जदयू
PK ने साफ कहा कि मैं आज आपको राजनीतिक विश्लेषक होने के नाते यह कह रहा हूं कि जदयू डूबती हुई नाव है। जो हालात 2002 में राजद के खिलाफ था, वही हालत आज जदयू की है। ये आपको मैं अपनी समझ से जमीनी हकीकत को देखते हुए बता रहा हूं। समाज में तीर छाप पर बटन दबाने वाले लोग बहुत कम रह जाएंगे।
उन्होंने एक भविष्यवाणी करते हुए कहा- नीतीश जी अगर यात्रा करेंगे तो उस यात्रा में सारे सरकारी अमला और सुरक्षाओं के बावजूद आपको अप्रिय घटना देखने-सुनने को मिलेगी। इस बात को आप एडवांस में लिख कर रख लीजिए। मैंने जनता के अंदर उनके खिलाफ रोष को देखा है, जो बढ़ता जा रहा है।
पीएम की योजना पर भी हमला
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पर भी प्रशांत किशोर ने जमकर हमला बोला कहा कि लोगों को पांच किलो अनाज नहीं मिलता है। उन्हें चार या साढ़े चार किलो ही अनाज मिलता है। व्यवस्थित तरीके से 40 रुपया प्रति क्विंटल के हिसाब से विधायक से लेकर अफसर और जनप्रतिनिधि तक व्यवस्थित तरीके से गरीब जनता से पीसी काट रहे हैं। मौजूदा समय में सरकार की दो योजनाएं चल रही।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जिसमें भाजपा विधायक समेत जनप्रतिनिधि और अफसर मिलकर 40 रुपया प्रति क्विंटल पीसी ले रहे हैं। इसकी वजह से लाभार्थियों को पांच के बजाए 4 या 4.5 किलो ही अनाज मिल रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में भाजपा के ज्यादातर विधायक भी भ्रष्टाचार में शामिल हैं।