दरभंगा की बड़ी मांग हुई पूरी, DMCH से एम्स होगा शिफ्ट; नीतीश ने किया ऐलान
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समाधान यात्रा में गुरुवार को दरभंगा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दरभंगा एम्स को डीएमसीएच परिसर से स्थानांतरित किया जाएगा। इसके लिए स्थल का चयन कर लिया गया है। हालांकि, उन्होंने नयी जगह का नाम नहीं बताया।
कादिराबाद में बनाये गए फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि वे डीएमसीएच को एम्स में कन्वर्ट कराना चाहते थे। पहले उनकी बात मान ली गई लेकिन बाद में अलग से एम्स बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
उन्होंने कहा कि एम्स निर्माण के लिए ऐसी जगह उपलब्ध कराई जाएगी, जहां मरीजों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं विकसित की जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक दिन पारंपरिक ऊर्जा खत्म हो जाएगी। सौर ऊर्जा कभी खत्म नहीं होगी, इसलिए हम बार-बार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की बात कह रहे हैं।
बिहार के दूसरे तारामंडल का सीएम ने किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कादिराबाद में बने बिहार के दूसरे तारामंडल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बिहार का दूसरा तारामंडल दरभंगा में बने, इसका फैसला उन्होंने वर्षों पूर्व ले लिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री हायाघाट प्रखंड के होरलपट्टी पहुंचे। वहां उन्होंने गंगासागर तालाब के साथ मंदिर परिसर में स्थित पुस्तकालय, आंगनबाड़ी केंद्र, मिडिल स्कूल व जीविका के स्टॉल का मुआयना किया। उन्होंने परिसर में प्रस्तावित कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया।