समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न, 20 दिसंबर को आएंगे नतीजे

बिहार नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है. पहले फेज में 156 नगर पालिका के 52 लाख 60 हजार वोटर्स 21287 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला EVM में कैद हो गया है. इसमें 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत शामिल थे. पहले चरण में 59.62 प्रतिशत मतदान हुआ. 20 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे. वोटिंग रविवार की सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ. जिसमें मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं दूसरे चरण का नगर निकाय चुनाव 28 दिसंबर और मतगणना 30 दिसंबर को की जाएगी.

रविवार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक 37 जिलों की 156 नगर पालिका में वोटिंग की गई. एक दो स्थानों को छोड़कर बिहार नगर निकाय के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. सुबह से ही जिले के चुनाव अधिकारी, डीएम, एसपी बूथों का निरीक्षण कर रहे थे. सहरसा में वोटिग करने गए एक व्यक्ति की मौत हो गई. वार्ड नें 12 के रहने वाले अख्तर हुसैन वोटिंग के लिए मदरसा स्थित बूथ पर गये हुए थे. मतदान करने के लिए वो लाइन में खड़े थे जहां अचानक वो गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

IMG 20221030 WA0004

बता दें कि प्रथम चरण में बिहार के 37 जिलों में कुल 3658 पद के लिए मतदान हुआ, जिसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 3346, मुख्य पार्षद के लिए 156 पद और उप मुख्य पार्षद के लिए 156 पद निर्धारित हैं. इस प्रथम चरण में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 21287 है. इनमें वार्ड पार्षद पद के लिए 17647, उप मुख्य पार्षद के लिए 1697 और मुख्य पार्षद के लिए 1943 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया. इसमें 9702 पुरुष अभ्यर्थी हैं जबकि महिला अभ्यर्थियों की संख्या प्रथम चरण में पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा है.

IMG 20220728 WA0089

बतातें चलें कि बिहार में रविवार को 37 जिलों में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के कुल 156 नगरपालिका का मतदान हुआ. इनमें 68 नगर परिषद तथा 88 नगर पंचायत में मतदान हुआ. नगर पालिका आम निर्वाचन में तीन पदों पार्षद, मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद पद के लिए मतदाता ईवीएम के जरिए मत का प्रयोग किया. प्रथम चरण में कुल 53 वार्ड पार्षद अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हो रहे हैं. पहले चरण की काउंटिंग मंगलवार 20 दिसंबर को सुबह 8 बजे से होगी. ईवीएम को स्ट्रॉंग रूम में रखा गया है. अति संवेदनशील संवेदनशील मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से की गई थी.

IMG 20221203 WA0079 01

JPCS3 01IMG 20221203 WA0074 01Samastipur News Page Design 1 scaledIMG 20221130 WA00951 840x760 1IMG 20211012 WA0017Post 183