छठे चरण के शिक्षक नियोजन का शिड्यूल जारी, अभ्यर्थियों को 28 सितंबर को मिलेगा जॉइनिंग लेटर
छठे चरण के तहत जिला परिषद नियोजन इकाइयों के तहत हाईस्कूलों के लिए चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 28 सितंबर को बंटेंगे। पटना और सारण जिला परिषद इसमें शामिल नहीं है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने गुरुवार को शिड्यूल जारी किया।
सभी जिला परिषद नियोजन इकाइयों (पटना और सारण को छोड़कर) द्वारा पहले से निर्धारित काउंसिलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों, जिनका चयन नहीं हुआ था, इनकी प्रतीक्षा सूची और विषयवार व कोटिवार उपलब्ध रिक्त पद से संबंधित सूचना नियोजन इकाई द्वारा जिला के एनआईसी पोर्टल पर 21 सितंबर को प्रकाशित करना है।
वितरण संबंधित गतिविधियों की वीडियोग्राफी
नियोजन पत्र वितरण संबंधित गतिविधियों का विडियोग्राफी एवं अभ्यर्थियों की उपस्थिति से संबंधित पंजी का रखना जरूरी है। इसके पहले हाईस्कूलों में 32714 शिक्षक पदों में मात्र 2716 योग्य अभ्यर्थी ही मिले हैं। यानी 29998 पद रिक्त रह गए हैं। 30 जून को 1850 और 26 अगस्त को मात्र 866 योग्य अभ्यर्थी ही मिले।