समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

मंगलवार को पटना पहुंचेंगे नए डीजीपी आरएस भट्टी, सारे एसपी से मांगी गई टॉप 10 क्रिमिनल की लिस्ट

सरकार ने अधिसूचना जारी कर यह साफ कर दिया है कि, बिहार के नए डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी (आरएस भट्टी) होंगे। इनके नाम के ऐलान के साथ ही सबसे अधिक किसी बात की चर्चा जी जा रही है तो वह इनके काम का अंदाज है।इसी कड़ी में अब जो ताजा जानकारी मिली है उसके अनुसार भट्टी कल यानी मंगलवार को पटना पहुंचेंगे और इसी दिन औपचारिक रूप से बिहार के डीजीपी का पदभार ग्रहण करेंगे। हालंकि सूबे की कमान उन्होंने अभी से ही संभाल ली है।

इधर, इनके के एलान के साथ मिली जानकारी के अनुसार,भट्टी ने पटना आने से पहले ही राज्य के सभी जिलों के एसपी से टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट और जिले में अंडरवर्ल्ड को ध्वस्त करने का रोडमैप मांगा गया है।

IMG 20221030 WA0004

बता दें कि वर्ष 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी भट्टी फिलहाल सीमा सुरक्षा बल में अपर महानिदेशक (पूर्वी कमांड) के पद पर तैनात हैं। भट्टी का कार्यकाल 30 सितंबर, 2025 तक का है। भट्टी अभी दिल्ली में ही हैं।

IMG 20220728 WA0089

गौरतलब हो कि, डीजीपी बनने से पहले आरएस भट्टी पटना के सिटी एसपी के अलावा सीवान, पूर्णिया, बोकारो (अब झारखंड) समेत अन्य कई जिलों में बतौर एसपी रह चुके हैं। बाहुबली और सीवान सांसद रहे मो. शहाबुद्दीन को दिल्ली से गिरफ्तार करके लाने के कारण खासा सुर्खियों में रहे थे। इसके अलावा सारण इलाके के दबंग नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह के बड़े भाई स्वर्गीय दिलीप सिंह पर इन्होंने अलग-अलग मामलों में शिकंजा कसा था।

IMG 20221203 WA0079 01

JPCS3 01IMG 20211012 WA00171 840x760 1Banner 03 01IMG 20221203 WA0074 01Samastipur News Page Design 1 scaledPost 183