लालू यादव के सफल ऑपरेशन के बाद मीसा का ट्वीट, कहा- पापा ने हाथ हिलाकर शुभकामनाएं स्वीकारी

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में आज किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशनल सफलतापूर्वक हो गया। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी डोनेट की है। लालू से पहले रोहिणी का ऑपरेशन हुआ। आरजेडी प्रमुख की बड़ी बेटी मीसा भारती ने यह जानकारी दी है।

लालू यादव के सफल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद मीसा यादव ने ट्वीट कर कहा कि हमारे लिए बहुत सुकून देने वाला क्षण था जब पापा से ICU में थोड़ी देर के लिए मिलने की इजाज़त मिली। पापा ने हाथ हिलाकर आप सब की शुभकामनाओं को वीडियो के माध्यम से स्वीकार किया और आभार व्यक्त किया।- आपको बता दें लालू यादव को ऑपरेशन के बाद आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।

IMG 20221203 WA0079 01

इससे पहले भी मीसा भारती ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होने लिखा था, यह पापा की जिंदादिली और आप सब की दुआएं ही हैं, कि इतने बड़े ऑपरेशन के बाद भी तेजी से स्वास्थ्य लाभ पा रहे हैं। उन्हें यह पूरी तरह से ज्ञात है कि आप सब उनके स्वास्थ्य के लिए कामना कर रहे हैं, और यही आज उनके लिए सबसे बड़ी दवा के रूप में काम कर रही है। सभी का आभार।

1080 x 608

RJD सुप्रीमो के किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हो गई थी। रोहिणी और लालू दोनों का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव है। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू का ऑपरेशन हुआ। इस दौरान लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, उनके बेटे और बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव और सांसद बेटी डॉ मीसा भारती भी सिंगापुर में मौजूद रहे।

उधर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी पिता लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर पटना स्थित अपने आवास पर महामृत्युंजय जाप और रुद्राभिषेक कराया। बिहार समेत देशभर में लालू के स्वास्थ्य की दुआ मांगी जा रही है। और कई जगह हवन और पूजा- अर्चना हुई।

IMG 20220728 WA0089

1 840x760 1

JPCS3 01

Banner 03 01

IMG 20211012 WA0017

IMG 20221203 WA0074 01

IMG 20221117 WA0072

Post 183

20201015 075150

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *