समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

ऋषभ पंत को बचाने वाली बस ड्राइवर और कंडक्टर को किया गया सम्मानित

हरियाणा रोडवेज ने ऋषभ पंत को बचाने वाले बस ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को सम्मानित किया है. 30 दिसंबर को पंत अपनी मां से मिलने दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. मोहम्मद पुर जट के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में पंत बुरी तरह घायल हो गए. ऐसे में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हरिद्वार की ओर से हरियाणा रोडवेज की बस लेकर आ रहे बस ड्राइवर और कंडक्टर ने पंत को बचाने में अहम भूमिका निभाई. उनके इस नेक काम के लिए हरियाणा रोडवेज ने उन्हें खास सम्मान से नवाजा है.

हरियाणा रोडवेड ने किया सम्मानित

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बस ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत के पानीपत लौटने पर हरियाणा रोडवेज उन्हें एक प्रशंसा प्रत्र देने के अलावा शील्ड भी दी. रिपोर्ट के अनुसार राज्य सरकार भी इन दोनों को सम्मानित करेगी.

IMG 20220723 WA0098

पीटीआई से बात करते हुए हरियाणा रोडवेज पानीपत डिपो के जनरल मैनेजर कुलदीप जांगरा ने कहा, जब बस ड्राइवर और कंडक्टर पानीपत लौटकर आए तो हमने उन्हें सम्मान में एक प्रशंसा पत्र और शील्ड दी.

new file page 0001 1

मंत्री बोले- मानवता का उदाहरण पेश किया

मोहम्मदपुर जट के पास जिस समय पंत की मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकराई उस वक्त सुशील कुमार हरियाणा रोडवेज की बस लेकर हरिद्वार की तरफ से आ रहे थे. उन्होंने तुरंत बस रोकी और ऋषभ पंत को बचाने आ गए. ड्राइवर और बस कंडक्टर ने घायल पंत को उठाकर सुरक्षित जगह पहुंचाया. हादसे में पंत के माथे, पीठ और पैरों में भयंकर चोट लगी. वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे. ऐसे में इन दोनों ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज की मदद की. हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि सुशील कुमार और परमजीत ने पंत की तुरंत मदद करके मानवता की अद्भूत मिसाल पेश की.

IMG 20221203 WA0079 01

JPCS3 01Samastipur News Page Design 1 scaledIMG 20221203 WA0074 01IMG 20211012 WA00171 840x760 1Banner 03 01Post 183