समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार : आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए बेटी ने ICU में रचाई शादी, दो घंटे बाद ही मां की मौत

घर, मंदिर और मैरिज हॉल में आयोजित शादियां तो आम है लेकिन गया शहर की मजिस्ट्रेट कॉलोनी के सामने स्थित अर्श हॉस्पिटल रविवार को एक अजीबो-गरीब शादी का गवाह बना. गुरुआ थाना क्षेत्र के सलेमपुर गावं के रहनेवाले रिटायर्ड आर्मी जवान विद्युत कुमार आंबेडकर के बेटे आइआइटियन सुमित गौरव ने बिना तिलक-दहेज लिये हॉस्पिटल के आइसीयू में युवक संघ पद्धति से चांदनी कुमारी से शादी की.

जानकारी के अनुसार, गुरारू प्रखंड के बाली गांव के निवासी ललन कुमार की पत्नी पूनम कुमारी वर्मा कई दिनों से बीमार थी. सीरियस होने के बाद उन्हें अर्श हास्पिटल गया में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने कहा कि मरीज की हालत गंभीर है और किसी भी समय मौत हो सकती है. ऐसी हालत में मरीज पूनम कुमारी वर्मा ने परिजनों के सामने शर्त रख दी कि उनकी बेटी चांदनी कुमारी की शादी उनके जिंदा रहते कर दी जाये.

IMG 20220723 WA0098

26 दिसंबर को होना था इंगेजमेंट

परिजनों ने बताया कि चांदनी कुमारी का इंगेजमेंट 26 दिसंबर को गुरुआ प्रखंड के सलेमपुर गांव के निवासी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त विद्युत कुमार अंबेडकर एवं नीलम कुमारी के इंजीनियर पुत्र सुमित गौरव के साथ होना तय था, लेकिन लड़की की मां की जिद के कारण दोनों की शादी इंगेजमेंट की निर्धारित तिथि के एक दिन पहले ही कर दी गयी. दुखद बात यह रही कि शादी के महज दो घंटे बाद ही लड़की की मां का निधन हो गया.

IMG 20221225 WA0085

आइसीयू रूम के दरवाजे पर हुई शादी 

शादी अर्श हास्पिटल में ही आइसीयू रूम के दरवाजे के बाहर युवक संघ पद्धति से संपन्न हुई. सुमित गौरव के चाचा अजीत कुमार लोहिया ने वर और वधू को शपथपत्र पढ़वाकर शादी संपन्न करवाया. मौके पर शैलेन्द्र कुमार मंडल, कुमारी शर्मिला टैगोर, कुमारी प्रमिला टैगोर, मणिभूषण, ज्योति, गुनगुन व जदयू नेता अरविंद कुमार वर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

IMG 20221203 WA0079 01

कोरोना काल से थी बीमार

चांदनी कुमारी ने बताया कि उनकी मां पूनम कुमारी वर्मा मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत थीं और कोरोना काल से ही लगातार बीमार रह रही थी. वह हृदय रोग से पीड़ित थी. मां की इच्छा रखने के लिए अस्पताल में शादी की.

Banner 03 01JPCS3 01IMG 20211012 WA00171 840x760 1Samastipur News Page Design 1 scaledIMG 20221203 WA0074 01Post 183