BSSC पेपर लीक: परीक्षार्थियों को 5000 मुआवजा देने की मांग वाला तेजस्वी यादव का पुराना वीडियो वायरल
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जब नेता प्रतिपक्ष थे, उस समय बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ था। तब तेजस्वी यादव ने सरकार से मांग रखी थी कि जिन छात्र-छात्राओं का प्रश्नपत्र लीक हुआ है और जिनको यह परेशानी झेलनी पड़ी है, उन सभी को सरकार 5000 रुपए मुआवजा दे। अब उसी बयान के आधार पर 5000 रुपए मुआवजा देने की मांग उठने लगी है।
तेजस्वी का पुराना वीडियो वायरल हो रहा
पेपर लीक पर कोई परीक्षार्थी अधिक चिंता मत करिए,लीक हुआ है तो उपमुख्यमंत्री @yadavtejashwi जी सबको 5000₹ मुआवजा दिलवाएंगे। BPSC लीक के समय ही वो स्वयं छात्रों के हित में ये मांग किये थे। 🤗#BSSC_PAPER_LEAK #Bihar #BiharBoard #BiharSSC pic.twitter.com/PBLknZSYXx
— बिहार | Bihar ● (@Biharyouth1) December 23, 2022
नई मांग बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद तेजस्वी यादव से सोशल मीडिया पर की जा रही है। उनका पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है। तेजस्वी अब नई सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं। युवा सोशल मीडिया पर पर उनसे सवाल कर रहे हैं कि 5000 रुपए मुआवजा कब देंगे?
बता दें कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 23 दिसंबर को हुई परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने की बात को स्वीकारी है। उसे आर्थिक अपराध इकाई को जांच के लिए सौंपा लेकिन अभी तक परीक्षा रद्द नहीं की गई है। राजद की ओर से पूर्व मंत्री और विधायक सुधाकर सिंह ने जल्द से जल्द परीक्षा रद्द कर फिर से एग्जाम लेने की मांग की है।
उन्होंने आयोग के अफसरों पर कार्रवाई की भी मांग की है। भाकपा माले के विधायक संदीप सौरभ ने भी परीक्षा रद्द करने के साथ ही तीन साल से आयोग में जमे अफसरों व कर्मियों के ट्रांसफर की मांग की है। उन्होंने इस मामले की गंभीरता से जांच की मांग की है। प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच में आर्थिक अपराध इकाई ने छापेमारी भी शुरू कर दी है और प्रश्न पत्र लीक करने वालों तक दबिश भी तेज कर दी है।






