समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

बिहार में करप्शन पर आयकर विभाग (IT) ने एक्शन लिया है. केंद्रीय एजेंसी ने पटना में कैबिनेट मंत्री समेत कई जगहों पर छापेमारी की है. एएनआई के मुताबिक, आयकर विभाग की 25 सदस्यीय टीम पटना में बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के आवास और दफ्तर पर रेड डाली है.

आईटी ने नीतीश सरकार में उद्योग मंत्री समीर महासेठ के पटना समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है. आरजेडी कोटे से महागठबंधन सरकार में शामिल समीर महासेठ मधुबनी से दूसरी बार विधायक बने हैं. वह इससे पहले भी बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

IMG 20221030 WA0004

1977 से राजनीति में सक्रिय महासेठ 2003 से 2009 तक ये बिहार विधानसभा परिषद के सदस्य भी रहे हैं. साल 1998 में समीर महासेठ ने आईसीएआर, के डायरेक्टर का पद संभाला. 2008 में बाल श्रमिक आयोग के सदस्य रहे. फिर 2013 में सोशल ओलम्पिक बिहार के अध्यक्ष रहे.

IMG 20220728 WA0089JPCS3 01

Banner 03 01IMG 20221115 WA0005 01IMG 20211012 WA0017IMG 20220915 WA00011 840x760 1IMG 20221017 WA0000 01Post 183