समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार उपचुनाव: मोकामा में 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प, रोड़ेबाजी में कई घायल, जबरन वोट डलवाने के आरोप में हुआ विवाद

बिहार के मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव को लेकर आज मतदान हो रहा है. गोपालगंज में जहां शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है वहीं वहीं दोपहर बाद मोकामा टाल के ईसानगर में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर चले.जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और बदमाशों को खदेड़ा.

दो पक्षों में झड़प के बाद इलाके में तनाव बना हुआ जिसके बाद यहां और अतिरिक्त रिजर्व जवानों को तैनात किया गया है. इधर मतदान केंद्रों पर पोलिंग जारी है और लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है.

IMG 20221030 WA0004

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उपचुनाव में मोकामा में दो गुटों के बीच विवाद हो गया जो धीरे-धीरे हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. मामला मोकामा टाल इलाके के घोसवरी प्रखंड के ईसानगर की है. विवाद होने के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि जबरन वोट डलवाने के आरोप में विवाद शुरू हुआ. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग उग्र हो गए और विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने दोनों पक्षों के लोगों को घटना स्थल से खदेड़ दिया है.

IMG 20220728 WA0089

तीन बजे तक 42 प्रतिशत मतदान

मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है.मोकामा और गोपालगंज में दोपहर तीन बजे तक 42 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है.कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों सीटों पर वोटिंग हो रही है. गोपालगंज के कई बूथों पर ​​​​​​दोपहर के बाद सन्नाटा देखने के लिए मिला.

JPCS3 01

अफवाह फ़ैलाने के आरोप में 12 लोग हिरासत में

गोपालगंज में अफवाह फ़ैलाने के आरोप में 12 लोग हिरासत में लिया गया है. इनमें दो लोगों पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डाला था कि आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता के नामांकन रद्द हो गया है. इसके बाद गोपालगंज के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में कार्रवाई की गई. गोपालगंज एसपी ने कहा कि यहां शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जा रहा है एसपी आनंद कुमार ने कहा अलग-अलग जगहों से 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

IMG 20220915 WA0001

दोनों प्रत्याशी ने किया जीत का दावा

गोपालगंज से बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने 50 हज़ार से अधिक वोटों से जीत दर्ज करने का दावा किया है. वहीं आरजेडी प्रत्याशी ने मोहन प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि वह यहां से भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं.

Banner 03 01IMG 20221017 WA0000 011 840x760 1IMG 20211012 WA0017IMG 20221021 WA0064 01IMG 20220331 WA0074