समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

खेसारी यादव का गाना सुनकर बिहार के इस छात्र ने बनाई अनोखी डिवाइस, रास्ते में गाड़ी छोड़कर भागने को मजबूर होगा चोर

बिहार के गया के एक युवक ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के ‘…बजे रिंगटोन’ के गाने से कमाल कर दिया. इस गाने में ‘वेवरेट शब्द’ का यूज किया गया था. ‘वेवरेट’ (फेवरेट) शब्द दिमाग में कौंधते से ही युवक ने एक डिवाइस बनाने पर काम शुरू कर दिया और आज ऐसी तकनीक बना दी है कि यदि बाइक चोरी का प्रयास किया जाता है तो सीधा पर मोबाइल पर अलर्ट का कॉल जाएगा. वहीं यदि चार पहिया वाहन में आग लग जाती है या चालक सो जाता है तो वह ऑटोमेटिक बंद हो जाएगी.

गया के विक्की का आविष्कारः

ऐसा कमाल गया के विक्की यादव नाम के शख्स ने किया है. यह शख्स जिले के वजीरगंज प्रखंड का रहने वाला है. बजे रिंगटोन का भोजपुरी गाना खेसारी लाल यादव ने गाया था. इसमें वेवरेट शब्द का इस्तेमाल हुआ था. इस शब्द के के गाने में उपयोग होने से विक्की यादव के दिमाग में एक आईडिया आया था, जिसमें उसने वेवरेट से ऐसी डिवाइस बनाने की तैयारी शुरू कर दी, जिससे बाइक-चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं को रोका जा सकता है. विक्की यादव ने इस डिवाइस को बनाने में चंद महीने का समय लगाया. लगातार कड़ी मेहनत के बाद डिवाइस बनाने में सफलता हासिल कर ली.

IMG 20220723 WA0098

बाइक चोरी होते ही जाएगा कॉलः

विक्की यादव का दावा है कि उसकी बनाई डिवाइस काफी कारगर है. दावा यह है, कि यदि इस डिवाइस का उपयोग कोई करता है, तो उसकी बाइक या चार पहिया वाहन चोरी नहीं होगी. वहीं, बड़े वाहन में यदि आग लगती है या उसका चालक सो जाता है, तो उस स्थिति में भी यह डिवाइस कारगर साबित होगी. दावा है कि यदि कोई बाइक की चोरी करने का प्रयास करता है, तो सबसे पहले उसके मालिक के पास अलर्ट वाला कॉल जाएगा. इसके साथ ही जिसने भी बाइक को हाथ लगाया है, चोरी का प्रयास कर रहा है, उसकी बातचीत को भी सुना जा सकेगा. इस डिवाइस के जरिए बाइक मालिक भी बैठे-बैठे बाइक को बंद कर सकेगा. यदि कोई 100 किलोमीटर भी दूर हो तो भी यह डिवाइस काम करेगी. विक्की यादव अपने इस दावे को कई लोगों के सामने करके भी दिखाया है.

IMG 20220728 WA0089

डिवाइस की खासियत देख हैं हैरानः

उसकी इस तरह की डिवाइस को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. क्योंकि यह 2 तरह से फायदेमंद है. एक तो जैसे ही कोई बाइक चोरी का प्रयास करेगा वैसे ही अलर्टवाला कॉल आ जाएगा. वहीं बाइक मालिक चाहे तो जहां से वह मौजूद है वहां से ही अपनी बाइक को स्विच ऑन की हालत में भी स्विच ऑफ कर देगा. वही बाइक बंद होने के बाद बाइक चोरी का प्रयास करने वाला अपराधी जो कुछ बात करता है, वह भी सुनी जा सकेगी. इससे अपराधी की भी पहचान हो सकेगी.

1 840x760 1

डिवाइस बनाने में खर्च हुए 2,000 रुपये

ग्यारहवीं के छात्र विक्की यादव कहते हैं कि भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल के एक गाना में वाइब्रेट शब्द का प्रयोग किया गया थ. यह शब्द मेरे दिमाग में वाइब्रेट कर गया और यहीं से इस डिवाइस को बनाने की तैयारी शुरू कर दी. इस डिवाइस को बनाने में लगभग 2,000 रुपये की लागत आई है. अब विक्की चाहते हैं कि सरकार इस डिवाइस को देखे, ताकि इसके माध्यम से वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाया जा सके. विक्की की तमन्ना है कि वो भविष्य में साइंटिस्ट बनें. इसके लिए वो पिछले कई वर्षों से कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.

IMG 20211012 WA0017IMG 20221104 WA0016 01Banner 03 01IMG 20221017 WA0000 01JPCS3 01IMG 20220915 WA0001IMG 20220331 WA0074