समस्तीपुर में शराबी ने जमकर किया ड्रामा: नशे में धुत होकर सड़क किया जाम, पुलिस ने हिरासत में लिया
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में दशहरा के मौके पर बुधवार की शाम शहर के ताजपुर रोड में शराबबंदी कानून का मखौल उड़ाता हुआ एक युवक के करतूत से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। युवक सड़क पर शराब के नशे में धुत होकर इस कदर बैठ गया कि सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। मेला को लेकर निकले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क जाम से परेशान लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को 112 नंबर पर फोन कर दी।
बाद में पहुंची पुलिस टीम ने पहले युवक के शरीर पर पानी डालकर कुछ उसे होश में लाया फिर जबरन उसे वाहन पर बैठाया। इस दौरान युवक कई बार वहां से उठ उठ कर निकल रहा था। बाद में पुलिस की टीम उसे सदर अस्पताल ले गई। जहां उसका अल्कोहलिक जांच किया गया। जांच के दौरान उसके अल्कोहल पीने की पुष्टि हुई है। युवक इस कदर नशे में धुत है कि वह अपना पहचान नहीं बता पा रहा है।
उसे सदर अस्पताल की इमरजेंसी में रखा गया। पुलिस आने से पहले शराबी शहर के ताजपुर रोड स्थित पीड़ स्थान के पास रुका और वाहन से निकलकर सड़क पर ही नाच गाना करने लगा। जिस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। कुछ देर बाद युवक जमीन पर लेट गया और वहीं पर हो हल्ला करने लगा। फिर लोग बार-बार उसे सड़क से उठाते लेकिन वह सड़क पर से उठ नहीं पाया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।






