बिहार: बाथरूम यूज करने ट्रेन में चढ़ी महिला, रेलगाड़ी खुलने पर घबराकर उतरने के दौरान प्लेटफार्ट और बोगी के बीच गैप में गिरी
बिहार के मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाला एक CCTV फुटेज सामने आया है. फुटेज मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का है. जहां एक महिला ग्वालियर एक्सप्रेस से उतरने के दाैरान प्लेटफार्ट और ट्रेन के बीच गैप में गिर गयी और ट्रेने के साथ घसीटाते हुए आगे जाने लगी. घटनास्थल के नजदीक ही आरपीएफ के जवान भी मौजूद थे. जिन्होंने बहादुरी दिखाते हुए ट्रेन के साथ घसीटते जा रही महिला को खींच कर बाहर निकाल गया.
आरपीएफ जवान ने दिखायी बहादुरी:
महिला के चलती ट्रेन से गिरते ही वहां प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. लेकिन, आरपीएफ जवानों ने उसे सुरक्षित निकाल लिया. यात्री की पहचान नरकटियागंज के विशुनपुरवा की अंबिशा खातून के रूप में हुई है वह पटना से इलाज कराके अपने घर नरकटियागंज जाने के लिए तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान उसे बाथरूम जाने की जरूरत पड़ गई. लेकिन प्लेटफॉर्म पर कोई बाथरूम नहीं था.
इसी बीच ग्वालियर बराैनी एक्सप्रेस आकर जंक्शन पर रुकी. महिला ट्रेन पर बाथरूम जाने के लिए उसमें चढ़ गई. बाथरूम के दाैरान ही ट्रेन खुल गई. इससे वह घबरा गई और चलती ट्रेन से उतरने लगी. उतरने के क्रम में वह प्लेटफॉर्म के गैप में गिर गई. लेकिन संयोग अच्छा था कि वहां आरपीएफ के दारोगा रविरंजन, गिरीश कुमार और सिपाही चंदन कुमार गश्ती पर मौजूद थे. महिला के गैप में गिरते ही तीनों जवान दाैड़ कर उसे गैप से निकाल लिया. इसके बाद महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.






