बिहार: ‘एक सेकेंड में बना देते हैं टेर’रिस्ट, थाना पहुंचे शख्स को थानेदार की धमकी, बोले-तुम पर काल मंडरा रहा
बिहार के जमुई में सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई पुलिस की कथनी और करनी को लेकर सवाल खड़ा कर रहा है. वायरल हो रहा वीडियो झाझा थाना परिसर का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है की वर्दी पहने थानेदार राजेश शरण थाना पहुंचे किसी शख्स को किस तरह धमका रहे हैं. वायरल वीडियो में झाझा थानाध्यक्ष साफ कहते दिख रहे हैं कि टेररिस्ट बनाना तो हम लोगों का काम है, एक सेकेंड में बना देंगे. इसके बाद वीडियो में यह भी दिख रहा है कि अपनी कुर्सी पर से उठ कर किस तरह थानाध्यक्ष वर्दी का धौंस दिखाते हुए थाना आए शख्स को कैसे धमकाते दिखते हैं.
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो 2-3 दिन पहले का है जब किसी मामले को लेकर बुलाने पर कुछ शिक्षक झाझा थाना पहुंचे थे. इनके तीन दिन देर से आने पर थानाध्यक्ष भड़क उठे और फिर भला बुरा कहने लगे. थाना आए शख्स ने अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन तब वर्दी वाले थाना अध्यक्ष साहब धौंस दिखाते हुए कहा कि टेररिस्ट बनाना हम लोगों का काम है, एक सेकंड में बना देंगे. हालांकि, इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि हम नहीं करते है.
इतना के बाद भी थानाध्यक्ष साहब का गुस्सा कम नहीं होता. बार-बार धमकाते हुए यह भी कहते दिख रहे हैं कि तुम पर अब काल मंडरा रहा है. हैरानी की बात है कि जिस समय यह घटना हुई, जैसा के वीडियो में दिख रहा है वहां मौके पर दर्जनों लोग मौजूद हैं. वर्दी पहने कई पुलिस वाले भी हैं, लेकिन थाना पहुंचे किसी शख्स के साथ वर्दी वाले साहब का इस तरह का बर्ताव देख सब हैरान है.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो देख लोग कई तरह की चर्चा कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में पूछने पर जमुई जिला पुलिस मुख्यालय के डीएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो टेक्निकल सेल को भेजा गया है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.