समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर जांच के लिए कॉलेज पहुंचा नटवरलाल, एक गलती ने भिजवाया जेल

कैमूर पुलिस ने एक फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर को गिरफ्तार किया है. दरअसल ये शातिर शख्स एएनएम कॉलेज भभुआ की जांच करने इनकम टैक्स का सीनियर इंस्पेक्टर बनकर पहुंचा था. भभुआ थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के एएनएम कॉलेज की जांच करने के दौरान सासाराम से तथाकथित इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को कैमूर पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार इंस्पेक्टर से जब पुलिसिया पूछताछ की गई तो पुलिस के भी होश उड़ गए.

पूछताछ में इंस्पेक्टर फर्जी निकाला जो इनकम टैक्स का सीनियर इंस्पेक्टर बन कर भभुआ एनएम कॉलेज की जांच करने भभुआ पहुंचा था. गिरफ्तार युवक रोहतास जिले के सासाराम का बताया जा रहा है. इस शख्स ने दो दिन पहले भी एएनएम कॉलेज के प्रिंसिपल को फोन कर एडीएम बनते हुए धमकाया था. पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी हुई है.

IMG 20220723 WA0098

आरोपी युवक अपने आप को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बताकर भभुआ के एनएम कॉलेज में जांच करने पहुंचा था लेकिन वहां के सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने उससे लेटर मांगा लेकिन फर्जी इंस्पेक्टर ने लेटर देने से इनकार किया.

IMG 20221021 WA0082

उसने कहा कि मुझे रोहतास डीएम ने भभुआ एनएम कॉलेज के जांच के लिए रोहतास से कैमूर भेजा है जिसके बाद अस्पताल में कुछ अधिकारियों द्वारा पुष्टि की गई तो पता चला कि ऐसा कोई भी ऑफिसर कैमूर में नहीं भेजा गया है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

JPCS3 01

Banner 03 01IMG 20221017 WA0000 01IMG 20220915 WA0001IMG 20211012 WA00171 840x760 1IMG 20220928 WA0044IMG 20220331 WA0074