समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

CTET 2022 : दिसंबर व जनवरी में होगी सीटीइटी की परीक्षा, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन

बिहार के युवा जो शिक्षक बनने की चाह रखते हैं. उनके लिए सीबीएसइ ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सीटीइटी के लिए 31 अक्तूबर से ऑनलाइन भर सकेंगे. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 नवंबर निर्धारित की गयी है. फीस का भुगतान 25 नवंबर तक किया जा सकेगा. सामान्य व ओबीसी के स्टूडेंट्स पेपर 1 या पेपर 2 के लिए एक हजार रुपये या दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये देना होगा. एससी, एसटी व विकलांग कोटी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये देने होंगे.

कंप्यूटर बेस्ड होगी परीक्षा 

सीटीइटी का आयोजन दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में कंप्यूटर बेस्ड मोड से आयोजित होगी. स्टूडेंट्स अधिक जानकारी ctet.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा की तिथि व सेंटर की जानकारी स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड में अंकित रहेगा. विस्तृत सूचना बुलेटिन जल्द ही जारी कर दी जायेगी. सीबीएसइ ने कहा है कि परीक्षा शहर का विकल्प केवल ऑनलाइन आवेदन भरते समय पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होगा.

IMG 20220723 WA0098

भुगतान रद्द करने का विकल्प दिया जायेगा

बोर्ड ने कहा है कि जो उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र पूर्ण करके परीक्षा शुल्क का भुगतान कर देंगे उनको पहले आओ पहले पाओ आधार पर उस विशेष शहर में कुल क्षमता भी पोर्टल पर उपलब्ध होगी. आवेदन पत्र भरते समय या परीक्षा शुल्क भुगतान करते समय या परीक्षा शुल्क पोर्टल पर अपडेट होने के दौरान यदि किसी विशेष शहर की कुल क्षमता पूर्ण हो जाती है, तो उम्मीदवार को या तो किसी अन्य शहर का चयन करने या भुगतान को रद्द करने का विकल्प दिया जायेगा. यदि कोई उम्मीदवार भुगतान को रद्द कर देता है, तो उसके भुगतान के तरीके के अनुसार उसके खाते में पूरा शुल्क वापस कर दिया जायेगा और सीटीइटी की इस परीक्षा के लिए आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा. किसी भी दशा में परीक्षा के शहर में परिवर्तन के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जायेगा.

IMG 20221021 WA0082

अब आजीवन मान्यता

सीटीइटी की मान्यता अब सात साल की बजाय आजीवन कर दिया गया है. परीक्षा 20 भाषाओं में होगा. सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जायेंगे. जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा छठी से आठवीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जायेंगे. इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देश भर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.

JPCS3 01

न्यूनतम अंक

सीटीइटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है. सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को परीक्षा में कम-से-कम 60 प्रतिशत लाना जरूरी है. वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत है. सीटीइटी दिसंबर 2021 का रिजल्ट नौ मार्च 2022 को जारी किया गया था. इसमें 18,92,276 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 14,95,511 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. वहीं, इनमें कुल 4,45,467 पास हुए थे.

IMG 20220928 WA0044Banner 03 01IMG 20221017 WA0000 011 840x760 1IMG 20220915 WA0001IMG 20211012 WA0017IMG 20220331 WA0074