इस विधानसभा सीट पर एक ही नेता ने RJD और VIP के सिंबल पर दो बार किया नामांकन

बिहार में एक ओर जहां उम्मीदवार टिकट लेने के लिए परेशान हैं वहीं एक नेता ऐसे भी हैं जिन्होंने एक ही सीट से दो पार्टियों के टिकट पर नामांकन कर दिया है। सबसे मजेदार बात यह है कि दोनों ही पार्टियों का आपस में गठबंधन है। नेता का नाम नबीन कुमार है जोकि आलमनगर विधानसभा से आरजेडी और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) दोनों के सिंबल पर नामांकन दाखिल किया है। यानी उम्मीदवार एक और दो दलों का अलग-अलग प्रत्याशी….।
आरजेडी और वीआईपी से फाइल किया नामांकन
चुनाव आयोग की वेवसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, मधेपुरा के आलमनगर में नवीन कुमार निषाद ने आरजेडी और वीआईपी दोनों से सिंबल लेकर दो नॉमिनेशन फाइल कर दिया है। इलाके में इसकी चर्चा चोरों पर है।

आलमनगर से नवीन कुमार वीआईपी के आधिकारिक उम्मीदवार
सबसे बड़ी बात यह है कि नवीन निषाद को मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी ने अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है। दरअसल, महागठबंधन में सीट बंटवारे के तहत यह सीट वीआईपी के खाते में चली गई है। इसलिए नवीन कुमार आरेजडी के सिंबल का नॉमिनेशन वापस लेंगे और वीआईपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

नेताजी ने दोनों पार्टियों से लिया टिकट
जानकारी के मुताबिक, नवीन कुमार ने सबसे पहले आरजेडी का टिकट हासिल किया। सीट बंटवारे में वीआईपी के खाते में सीट जाते देखा तो मुकेश सहनी से भी टिकट ले लिया। इस तरह उन्होंने दो पार्टियों से एक ही सीट के लिए टिकट हासिल कर लिया। दरअसल, आलमनगर से आरजेडी अपना उम्मीदवार उतारना चाह रही थी। लेकिन अंतिम समय में सीट बंटवारे के दौरान यह मुकेश सहनी की पार्टी के खाते में चली गई।

बता दें कि नवीन कुमार निषाद ने इसी सीट से 2020 में आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्हें करीब 74 हजार वोट मिले थे लेकिन जेडीयू उम्मीदवार नरेंद्र नारायण यादव से चुनाव हार गए थे। नरेंद्र इस बार भी जेडीयू के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।




