बिहार उपचुनाव: चिराग पासवान भी मोकामा व गोपालगंज में उतारेंगे उम्मीदवार, दोनों सीटों पर लड़ेगी लोजपा!
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बिहार में उपचुनाव का बिगुल बज गया है. मोकामा और गोपालगंज की सीट पर 3 अक्टूबर को मतदान होना है. प्रदेश में सियासी समीकरण बदलने के बाद अब जदयू, कांग्रेस व राजद एकसाथ कमर कसकर महागठबंधन उम्मीदवार के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं भाजपा इस चुनाव में अलग होकर प्रत्याशी पर दांव खेलेगी. इस बीच अब चिराग पासवान ने अपनी पार्टी लोजपा (रामविलास) से उम्मीदवार उतारने की तैयारी शुरू कर दी है.
संसदीय बोर्ड की बैठक में उम्मीदवार तय
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बिहार उपचुनाव 2022 में मोकामा और गोपालगंज दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है. गुरुवार को पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडे की अध्यक्षता में संसदीय बोर्ड की बैठक हुई जिसमें तमाम संभावित उम्मीदवारों के नाम पर विस्तार से चर्चा हुई और सर्वसम्मति से निर्णय ले लिया गया.
चिराग पासवान आज पटना में
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि उपचुनाव को लेकर अंतिम फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लेंगे. बैठक में संसदीय बोर्ड के सदस्यों में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, रेणु कुशवाहा, अशरफ अंसारी, संजय सिंह, वेद प्रकाश पांडे आदि मौजूद रहे. वहीं अब चिराग पासवान खुद शनिवार को पटना पहुंच रहे हैं.
मोकामा और गोपालगंज में दिलचस्प होगा चुनाव?
बता दें कि दोनों सीटों पर भाजपा और महागठबंधन के उम्मीदवार ताल ठोकेंगे. मोकामा की सीट बाहुबली अनंत सिंह की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई है जबकि गोपालगंज की सीट यहां से जीत दर्ज किये भाजपा नेता सुभाष सिंह के निधन के बाद खाली है. दोनों खेमा दोनों सीटों पर जीत के लिए ताकत झोंकेगी. इस बीच चिराग पासवान की एंट्री ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है.
सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर रहे चिराग
गौरतलब है कि चिराग पासवान ने पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में जदयू के खिलाफ अधिकतर उम्मीदवार उतारे थे. चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर रहे थे और जदयू ने हाल में भी ये माना कि चिराग पासवान के कारण जेडीयू को काफी सीटों पर नुकसान का सामना करना पड़ा. अब इन दो सीटों पर चिराग पासवान किस उद्देश्य से उम्मीदवार उतारेंगे ये देखना बाकी है.