समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में गुलाबी ठंड की दस्तक, शाम होते ही गिरने लगा तापमान, जानें छठ तक मौसम का मिजाज

बिहार में मौसम ने अपना मिजाज अब बदलना शुरु कर दिया है. दिवाली संपन्न होते ही अब गुलाबी ठंड ने अब दस्तक दे दी है. वहीं छठ पर्व तक मौसम का मिजाज कैसा रहेगा, इसकी जानकारी भी अब पूर्वानुमान के रुप में सामने आ गयी है. मानसून की विदाई पूरी तरह से हो गयी. वहीं बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान का असर दिवाली के दिन भी बिहार के कई हिस्सों में दिखा और तेज हवा व हल्की बारिश हुई. लेकिन अब लोग ठंड का स्वागत करने तैयार हैं.

देर शाम से तापमान में गिरावट शुरू

मौसम ने अब तेजी से करवट लेनी शुरू कर दी है. तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है. पटना समेत प्रदेश भर में पछुआ व उत्तर पछुआ का प्रवाह बनने लगा है. मौसम विभाग की ओर से ये पूर्वानुमान किया गया है कि अब छठ पर्व के दौरान हल्की ठंड का एहसास किया जा सकेगा. बता दें कि मौसम का मिजाज अब बदला तो लोग पतले चादर व कंबल निकालना शुरू कर दिये हैं. दिन में धूप के कारण ठंड का एहसास नहीं होता है लेकिन देर शाम से तापमान में गिरावट शुरू हो जाती है.

IMG 20220723 WA0098

आने वाले दिनों में मौसम का पूर्वानुमान

दिवाली के बाद अब रात में लोग गुलाबी ठंड महसूस करने लगे हैं. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आगे चलकर इसबार कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. आने वाले दिनों में मौसम का रुख तेजी से बदल सकता है और ओस संग कोहरे का दौर शुरू हो सकता है. पछुआ व उत्तर पछुआ हवा के प्रवाह के कारण अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रह सकता है. इसके बाद रात के तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट हो सकती है.

IMG 20221021 WA0082

बदलते मौसम ने लोगों के सेहत पर भी असर डाला

बता दें कि बदलते मौसम ने लोगों के सेहत पर भी असर डाला है. लोग सर्दी-खांसी व बुखार से ग्रसित होने लगे हैं. अस्पतालों में मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने लगी है. खासकर अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. उनकी तकलीफ ठंड में अधिक हो जाती है. वायरल फीवर और जोड़ों के दर्द की शिकायत वाले मरीजों की भी परेशानी बढ़ी है.

JPCS3 01

IMG 20221021 WA0064 011 840x760 1Banner 03 01IMG 20220915 WA0001IMG 20221017 WA0000 01IMG 20211012 WA0017IMG 20220331 WA0074