बिहार में गुलाबी ठंड की दस्तक, शाम होते ही गिरने लगा तापमान, जानें छठ तक मौसम का मिजाज
बिहार में मौसम ने अपना मिजाज अब बदलना शुरु कर दिया है. दिवाली संपन्न होते ही अब गुलाबी ठंड ने अब दस्तक दे दी है. वहीं छठ पर्व तक मौसम का मिजाज कैसा रहेगा, इसकी जानकारी भी अब पूर्वानुमान के रुप में सामने आ गयी है. मानसून की विदाई पूरी तरह से हो गयी. वहीं बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान का असर दिवाली के दिन भी बिहार के कई हिस्सों में दिखा और तेज हवा व हल्की बारिश हुई. लेकिन अब लोग ठंड का स्वागत करने तैयार हैं.
देर शाम से तापमान में गिरावट शुरू
मौसम ने अब तेजी से करवट लेनी शुरू कर दी है. तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है. पटना समेत प्रदेश भर में पछुआ व उत्तर पछुआ का प्रवाह बनने लगा है. मौसम विभाग की ओर से ये पूर्वानुमान किया गया है कि अब छठ पर्व के दौरान हल्की ठंड का एहसास किया जा सकेगा. बता दें कि मौसम का मिजाज अब बदला तो लोग पतले चादर व कंबल निकालना शुरू कर दिये हैं. दिन में धूप के कारण ठंड का एहसास नहीं होता है लेकिन देर शाम से तापमान में गिरावट शुरू हो जाती है.
आने वाले दिनों में मौसम का पूर्वानुमान
दिवाली के बाद अब रात में लोग गुलाबी ठंड महसूस करने लगे हैं. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आगे चलकर इसबार कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. आने वाले दिनों में मौसम का रुख तेजी से बदल सकता है और ओस संग कोहरे का दौर शुरू हो सकता है. पछुआ व उत्तर पछुआ हवा के प्रवाह के कारण अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रह सकता है. इसके बाद रात के तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट हो सकती है.
बदलते मौसम ने लोगों के सेहत पर भी असर डाला
बता दें कि बदलते मौसम ने लोगों के सेहत पर भी असर डाला है. लोग सर्दी-खांसी व बुखार से ग्रसित होने लगे हैं. अस्पतालों में मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने लगी है. खासकर अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. उनकी तकलीफ ठंड में अधिक हो जाती है. वायरल फीवर और जोड़ों के दर्द की शिकायत वाले मरीजों की भी परेशानी बढ़ी है.






