बिहार के बेरोजगारों के लिए गुड न्यूज, सिर्फ आधार कार्ड देकर सरकार से ले सकते हैं 10 लाख रुपये, लौटाने होंगे सिर्फ 5 लाख
क्या आप बिहार के रहने वाले हैं। पढ़े-लिखे बेरोजगार हैं। आपको रोजगार की तलाश है। आप कुछ अपना स्टार्टअप करना चाहते हैं। बस अब आप खुश हो जाइए। बिहार सरकार ने आपके रोजगार और कल्याण के लिए बिहार उद्यमी योजना चला रही है। जिसका लाभ लेकर आप एक युवा उद्यमी बन सकते हैं। इस योजना के लिए बिहार सरकार आपको 10 लाख रुपये देगी। इसके साथ ही आपको 50 फीसदी की डायरेक्ट सब्सिडी भी। आपको पांच लाख रुपये सरकार की ओर से सब्सिडी के तौर में मिलेंगे। जिसे आपको बिल्कुल लौटाना नहीं है। चलिये आज हम आपको बताते हैं, ये पैसे कैसे मिलेंगे आपको।
बेरोजगारों के लिए खास योजना
बिहार सरकार की उद्यमी योजना का लाभ लेकर आप कोई भी छोटा-मोटा उद्योग लगा सकते हैं। आप अच्छा शोरूम खोल सकते हैं। डेयरी फार्म खोल सकते हैं। आप पैकेजिंग से संबंधित उद्यम लगा सकते हैं। आप बच्चों के खिलौने से संबंधित कोई प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं। आप आइसक्रीम और खाद्य पदार्थों के प्रोजेक्ट को स्टार्ट कर सकतेत हैं। इस योजना में आपको 10 लाख रुपये मिलेंगे। जिसमें मात्र पांच लाख रुपये एक फीसदी ब्याज दर से 84 महीने में सरकार को लौटाने होंगे। युवा बेरोजगार महिलाओं के लिए सरकार ने एक और सुविधा दी है। उन्हें इस योजना के लिए एक प्रतिशत भी ब्याज देने की जरूरत नहीं है।
नीतीश कुमार ने किया था शुभारंभ
बिहार सरकार ने युवाओं के लिए ये खास स्कीम राज्य में रन कर रही है। नये बिजनेस के लिए जहां बैंक लोन देने में आनाकानी करते हैं। वहीं, बिहार सरकार युवाओं को नये स्टार्टअप के लिए आराम से लोन मुहैया करा रही है। इस योजना की खास बात ये है कि इसका फायदा हर वर्ग के लोग महिला और पुरुष दोनों उठा सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से लांच की गई इस योजना का लाभुक बनने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बिहार में ये योजना 18 जून 2021 से प्रभावी है। योजना का फायदा लगातार बेरोजगार युवा उठा रहे हैं।
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
इसके लिए आपको बिहार उद्यमी ऑनलाइन फार्म भरने के लिए उद्योग विभाग की वेबसाइट को लगातार देखना होगा। सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष के अनुसार आवेदन के लिंक वेबसाइट पर दिये जाते हैं। नोटिफिकेशन आते ही आपको एक्टिव होकर ऑनलाइन आवेदन कर देना होगा। बिहार उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले निबंधन कराना होगा। इसके लिए आपको अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ आधार की जानकारी देनी होगी। युवा आवेदकों के पास आधार का होना जरूरी है। ईमेल आईडी आप बाद में भी बना सकते हैं।
आधार कार्ड जरूरी
युवा आवेदकों को आवेदन के लिए ये सुनिश्चित करना होगा कि उनका आधार नंबर मोबाइल के साथ लिंक होना चाहिए। मोबाइल पर ओटीपी आने के बाद आपको आवेदन में योजना से संबंधित चार अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे। इन चारों योजना के लिए आवेदकों के लिए कोटा निर्धारित किया गया है। आवेदन देने के बाद सरकार की ओर से निर्धारित संख्या में आवेदकों का चयन किया जाएगा। एक आधार पर एक ही निबंधन स्वीकार्य होगा। युवाओं को यहां सभी जरूरी जानकारी देने के बाद अपने उद्योग और प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी देनी होगी। यदि युवा किसी खास फिल्ड में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, तो उसकी भी जानकारी देनी होगी।
नीचे दिए गए वेबसाइट पर करें क्लिक
आप आवेदन करने से पहले और लगातार उद्योग विभाग की वेबसाइट (https://udyami.bihar.gov.in/) पर दी गई जानकारी पढ़ लें। अपने साथ एक नोटबुक रखें और सभी जानकारी को नोट डाउन कर लें। इसके अलावा कोई दिक्कत होने पर उद्योग विभाग से संपर्क साध सकते हैं। विभाग की ओर से जारी उपयोगकर्ता पुस्तिका का अध्ययन ठीक से करें। उसे पढ़ने के बाद आवेदन के लिए आगे बढ़ें। आप ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वेबसाइट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं। (https://udyami.bihar.gov.in/user-manual)