बिहार: धोखेबाज प्रेमी के चौखट पर 5 दिनों से बैठी पत्नी को मनाकर ले गया पति, बोला- तूमने भूल की है, मैं जीवन भर साथ निभाऊंगा
बिहार में नालंदा जिले के वेन थाना क्षेत्र के एक गांव का प्रेमी सिंटू धोखेबाज निकला। तीन जून को ही उसकी प्रेमिका शादी कर अपने ससुराल गई थी। उसने दबाव देकर प्रेमिका को अपने पास बुला लिया। जब प्रेमिका अपने पति और ससुराल छोड़कर उसके घर पहुंची तो वह गुजरात के सूरत भाग निकला।
पांच दिनों तक प्रेमी के चौखट पर बैठी रही प्रेमिका
इधर, प्रेमिका भी हठ पर अड़ गई और पांच दिनों तक प्रेमी के दरवाजे पर डटी रही। उसके स्वजन ने घर में घुसने नहीं दिया तो प्रेमी के घर से मात्र 100 मीटर दूर थाने की पुलिस से लेकर सरपंच और ग्रामीणों से फरियाद लगाती रही कि कोई उसे बुलवा दे, परंतु किसी ने कोई मदद नहीं की।
पड़ोसियों ने खाना खिलाया, घर लौटने की सलाह दी
अपनी बेटी के इस हठ को देख गांव के ही निवासी मायकेवालों ने भी दूरी बना ली। इस बीच उसके पैसे खत्म हो गए तो पड़ोस की महिलाओं ने तरस खाकर उसे भोजन कराया। समझाया कि वापस अपनी ससुराल चली जाए, फिर भी वह नहीं मानी।
अलग-अलग जाति से थे प्रेमी जोड़ा
इस बीच मंगलवार को किसी ने प्रेमी के घर के बाहर बैठी प्रेमिका का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। नवविवाहिता ने मजबूती से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि बीते छह माह से वह सिंटू के प्रेम में थी। दोनों की जाति अलग-अलग थी, तो पिता ने गत तीन जून को उसकी शादी किसी और से कर दी।
पति से दूर रहने को कहता था प्रेमी
वह ससुराल में थी, तब भी सिंटू लगातार उसे मोबाइल पर कॉल करके पति से दूर रहने की नसीहत देता रहा। प्रेमी कहता था कि तुम से शादी कर लेंगे। एक वर्ष तक सभी नाराज रहेंगे, लेकिन बाद में सब ठीक हो जाएगा। अब जब मैं सबकुछ छोड़कर उसके पास चली आई, तो वह भाग निकला।
पत्नी को समझा-बुझाकर ले गया पति
इधर, इस प्रकरण को तेजी से प्रसारित होता देख नवविवाहिता के मायके और ससुराल पक्ष के लोग सक्रिय हुए। पति खुद प्रेमी की चौखट पर बैठी पत्नी के पास पहुंचा और उसे समझाकर अपने साथ ले गया। उसने कहा कि नादानी में पत्नी ने भूल की है, अब उसे वास्तविकता का पता चल गया है। मैं जीवन भर साथ निभाऊंगा।
इनपुट: दैनिक जागरण