बिहार: ‘क्या सैनिटरी पैड मुफ्त में सरकार नहीं दे सकती?’ छात्रा के सवाल पर IAS बोलीं- फिर तो निरोध भी देना पड़ेगा फ्री
बिहार के महिला विकास निगम की एमडी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वे एक कार्यक्रम में मौजूद थीं. इस दौरान एक छात्रा ने उनसे फ्री सैनिटरी पैड उपलब्ध कराए जाने को लेकर सवाल पूछा.
छात्रा के सवाल के जवाब में आईएएस अधिकारी हरजोत कौर ने जो जवाब दिया, अब उसको लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. हरजोत कौर ने छात्रा के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि- मांग कभी खत्म नहीं होती. आज फ्री सैनिटरी पैड मांगे जा रहे हैं कल को निरोध भी फ्री देना होगा.
दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से यूनिसेफ सेव द चिल्ड्रन और प्लान इंटरनेशनल के तहत ‘सशक्त बेटी समृद्ध बिहार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में 9वीं और 10वीं क्लास की छात्राएं भी मौजूद थीं. इस दौरान छात्राएं महिला विकास निगम की एमडी हरजोत कौर से अपने मन के सवाल कर रही थीं.
एक छात्रा ने सवाल किया कि सरकार सबकुछ दे रही है. पोशाक (यूनिफॉर्म) दे रही है, छात्रवृत्ति दे रही है तो क्या 20-30 रुपये का सैनिटरी पैड नहीं दे सकती है? वीडियो में छात्रा के इस सवाल पर कार्यक्रम में मौजूद लोग तालियां बजाते नजर आ रहे हैं.
इस सवाल का जवाब देते हुए हरजोत कौर ने कहा, ”इस सवाल पर बहुत तालियां बजाई जा रही हैं. क्या इन मांग का कोई अंत है. 20 और 30 रुपये का सैनिटरी पैड भी दे सकते हैं, कल को जींस-पैंट भी दे सकते हैं, परसों को सुंदर जूते क्योंं नहीं दे सकते हैं और अंत में परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में ही देना पड़ेगा. है ना, सब कुछ मुफ्त में लेने की आदत क्यों है.”
हरजोत कौर आगे कहती हैं कि सरकार से लेने की जरूरत क्या है. अपने आप को इतना संपन्न करो कि सरकार से कुछ लेने की जरूरत ही न हो. ये जो सोच है वो गलत है. सरकार बहुत कुछ दे रही है. इस पर छात्रा कहती है कि सरकार वोट लेने आती है. इसके जवाब में हरजोत कौर कहना था कि मत दो तुम वोट, बन जाओ पाकिस्तान. वोट तुम पैसे के एवज में देती हो, सुविधाओं के एवज में देती हो.