समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार हेड टीचर के 40 हजार से अधिक पदों के लिए फिर से शुरू हुए आवेदन, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें अप्लाई

बिहार लोक सेवा आयोग के बीपीएससी हेड टीचर पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक फिर से खोल दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो बिहार हेड टीचर वैकेंसीज के लिए पिछली दफा खुले एप्लीकेशन लिंक से अप्लाई न कर पाएं हों, वे इस मौके का फायदा उठाकर इस बार आवेदन कर सकते हैं. ये पद गवर्नमेंट ऑफ बिहार के एजुकेशन डिपार्टमेंट के लिए हैं, जिनके माध्यम से प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी. एप्लीकेशन लिंक कल यानी 09 सितंबर से एक्टिव हो गया है.

आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां देखें यहां –

    • इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 40506 पद भरे जाएंगे.
    • 09 सितंबर को खुला एप्लीकेशन लिंक 23 सिंतबर 2022 तक खुला रहेगा.
    • इसके बाद एडिट विंडो खुलेगी 30 सितंबर 2022 से.
    • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए कैंडिडेट्स बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – bpsc.bih.nic.in
    • जबकि आवेदन करने के लिए आपको बीपीएससी की onlinebpsc.bihar.gov.in नाम की वेबसाइट पर जाना होगा.

IMG 20220723 WA0098

    • इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष तय की गई है.
    • बीपीएससी बिहार हेड टीचर पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन दो बार टल चुका है.
    • बीपीएससी हेड टीचर के कुल 40,506 पदों में से 13,761 पदों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.

इस डायरेक्ट लिंक से अप्लाई कर सकते हैं.

IMG 20220728 WA0089

आवेदन करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें –

    • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी onlinebpsc.bihar.gov.in पर.
    • यहां होमपेज पर Apply Online नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
    • अब रजिस्टर करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
    • अगले स्टेप में एप्लीकेशन फीस भरें.
  • फॉर्म सबमिट कर दें और इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें. ये भविष्य में काम आ सकता है.

IMG 20220828 WA0028

JPCS3 01IMG 20211012 WA00171IMG 20220810 WA0048Picsart 22 07 13 18 14 31 808IMG 20220829 WA0006IMG 20220331 WA0074