समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

सरकारी कर्मचारियों को ये जान लेना है जरूरी, अब इस आधार पर होगा ग्रेड पे का निर्धारण

IMG 20220723 WA0098

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

पटना. सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है. 7th pay commission कर्मचारियों के लिए एक आदेश जारी किया गया है. अब कर्मचारियों को जारी निर्देश के अनुसार ही वेतन का लाभ मिलेगा. सामान ग्रेड (same grade pay) पर सातवें वेतनमान (7th cpc) के तहत समान लेवल और पद संवर्ग से दूसरे पदोन्नति (promotion) पर उनके लिए नवीन वेतनमान तय किए गए हैं.

एमएसीपीएस के अंतर्गत वित्तीय उन्नयन को लेकर आदेश

समान ग्रेड पे/लेवल (7वें CPC) वाले पद/संवर्ग से दूसरे पद/संवर्ग में नियुक्त कर्मचारियों को एमएसीपीएस के अंतर्गत वित्तीय उन्नयन प्रदान करने को लेकर आदेश जारी किये गए हैं. वरिष्ठ वाणिज्यिक लिपिक (GP 2800/वेतन स्तर 5) से पूछताछ सह आरक्षण लिपिक (GP 2800/वेतन स्तर 5) और वरिष्ठ वाणिज्यिक लिपिक (GP 2800/वेतन स्तर 5) से नियुक्ति की गणना न करके एमएसीपीएस लाभ प्रदान करने के संबंध में मामला बोर्ड कार्यालय में गुड्स गार्ड (GP 2800/पे लेवल 5) विचाराधीन है.

IMG 20220828 WA0028

इनको मिलेगा MACPS का लाभ

यह निर्णय लिया गया है कि ऐसे कर्मचारियों को MACPS लाभों को विनियमित करते समय सीनियर कमर्शियल क्लर्क (GP 2800/पे लेवल 5) से गुड्स गार्ड्स (GP 2800/पे लेवल 5) और सीनियर कमर्शियल क्लर्क (GP 2800/पे लेवल 5) में नियुक्ति की जाए.

IMG 20220728 WA0089

रेल कर्मचारियों पर लागू होगी

वहीं, पूछताछ सह आरक्षण लिपिक (जीपी 2800 / वेतन स्तर 5) को पदोन्नति के रूप में नहीं माना जाना चाहिए और इसलिए, एमएसीपीएस के तहत वित्तीय उन्नयन प्रदान करने के उद्देश्य से नहीं माना जा सकता है. इसे रेल मंत्रालय के वित्त निदेशालय की सहमति से जारी किया जा रहा है. बता दें कि ये मुद्दा NFIR द्वारा पीएनएम फोरम में मद संख्या 15/2021 के रूप में उठाया गया है. MACPS को माडिफाइड एश्‍योर्ड कैरियर प्रोग्रेशन योजना के नाम से जाना जाता है, यह योजना पूर्व ACP योजना को प्रतिस्थापित करती है और संगठित समूह ‘क’, ‘ख’ और ‘ग’ के रेल कर्मचारियों पर लागू होगी. समूह ‘घ’ कर्मचारी को समूह ‘ग ’ माना जाता है.

IMG 20220915 WA0111

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017

Picsart 22 09 15 06 54 45 312

IMG 20220915 WA0001

JPCS3 01

IMG 20220331 WA007420201015 075150