बेगूसराय में फिर बाइक सवार बदमाशों ने 2KM तक फा’यरिंग की, थाने के सामने से निकल गये
बेगूसराय में एक बार फिर बदमाशों ने फायरिंग की। 2 बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने करीब 2 KM तक फायरिंग की। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार बदमाशों ने शहर से लगे मटिहानी थाना से 500 मीटर पहले से फायरिंग शुरू की। थाने के सामने से 4-5 राउंड गोली चलाते हुए फरार हो गए। हालांकि इस दौरान किसी को गोली नहीं लगी। वहीं दूसरी ओर शहर के दूसरे छोर से लगे सिंघौली में कुछ बदमाशों ने जमीन के विवाद में एक शख्स को गोली मारकर घायल कर दिया।
13 सितंबर को हुए शूटआउट जैसी वारदात के बाद भी पुलिस चौकन्नी नहीं दिखी। थाने के सामने से फायरिंग करते हुए बाइक सवार निकल गए, लेकिन पुलिस उन्हें रोक नहीं पाई। मटिहानी पुलिस ने दावा किया है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है। बता दें कि 13 सितंबर को भी दो बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने 25 किलोमीटर तक 11 लोगों को गोली मार दी थी। एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
फायरिंग के बाद एक्टिव हुई पुलिस
मटिहानी में फायरिंग के बाद जब बदमाश फरार हो गए तब पुलिस सड़कों पर उतर गई है। मटिहानी थाना के पास जांच अभियान चलाया गया। वहीं दूसरी ओर मटिहानी थाना पुलिस बदमाशों के भागने की दिशा में और उसकी पहचान करने के बाद गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी में जुटी है।
लोगों के मुताबिक खोरमपुर ढाला की तरफ से दो बाइक पर सवार 4 बदमाश मेथो चौक और स्कूल के सामने कई राउंड फायरिंग करते हुए आगे बढ़े। थाना के सामने से भी 4-5 राउंड गोली चलाई।
पुलिस बोली- पहचान हो गई, जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि दो-तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दिनदहाड़े बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस का खौफ बदमाशों में नहीं दिख रहा है, जिस वजह से दिनदहाड़े बदमाशों ने फायरिंग कर रहे हैं है। बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।