समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

BJP विधायक बोलीं-चांदी के चिलम से गांजा पीते हैं नीतीश कुमार, वो क्या बतियाएंगे…हाथ में चिलम, आंख में धुआं है

एनडीए को छोड़कर आरजेडी के साथ हाथ मिलाकर नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल हो गए. ऐसे में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही बीजेपी पार्टी सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर लगातार हमला कर रही है. प्रदेश भर के प्रखंड मुख्यालय पर बीजेपी नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच रामनगर से भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने नीतीश कुमार को नशेड़ी और गजेड़ी बताकर आरोप लगाया है कि वे बिना गांजा पीए विधानसभा के कार्यवाही में नहीं जाते.

नीतीश कुमार को कहा ‘मेहरारू’: 

रामनगर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान बीजेपी विधायक भागीरथी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. पद्मश्री सम्मान से सम्मानित भागीरथी देवी 5 बार लगातार विधायक रही हैं. उन्होंने नीतीश कुमार को मेहरारू यानी औरत कहते हुए कहा कि वे इधर का बात उधर करने में माहिर है. उनका अब कोई विश्वास नहीं करता है. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार गांजा चढ़ाकर विधानसभा के कार्यवाही में पहुंचते हैं. वह बीच-बीच में सदन से गायब हो जाते हैं. इस दरमियान वह अपने ऑफिस में गांजा पीते हैं.

IMG 20220723 WA0098

‘नीतीश कुमार के पास चांदी का चिलम’:

विधायक ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के हाथ में चिलम और आंख में धुंआ है. वे चांदी का चिलम रखते हैं. इसी चिलम से गांजा पीते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का अब कोई वैल्यू नहीं रह गया. उनका हाल हमलोग सभी जानते हैं. इस दौरान बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला. प्रदर्शन में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी जमकर नारेबाजी की. उनका कहना था कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया है. इसका जवाब जनता जरूर लेगी.

IMG 20220728 WA0089

बता दें कि बिहार में फिलहाल एनडीए से अलग होकर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद बीजेपी नेता सीएम नीतीश कुमार पर आक्रामक हो गए हैं. इसके खिलाफ हर दिन विरोध प्रदर्शन और तीखे बयानबाजी का दौर जारी है.

IMG 20220713 WA0033

क्या कहा भागीरथी देवी ने 

“उनकर काम है मेहरारू के, जैसे औरत के काम ऐने के बात ऐने फुसकी. ऊहे काम ऊहे बुद्धि नीतीश कुमार जी के. ऊं क्या बतीहयन. अरे नीतीश के त आंख में धुंआ, हाथ में चिलम. चिलम पर बात करिउन, चिलम पर चले लन. नीतीश कुमार जी जब तक चीलम ना चढाहईन तब ले ऊं विधानसभा में अंदर ना बैठिएन. उन कर एक-एक हाल हमनी के जान तानी. नीतीश कुमार क्या हुउन , ऊं तुरंत उठइन भीतर विधानसभा से और अपन लॉबी में जाइहन अपन ऑफिस में. वहां गांजा मारिहन और फेर आकर बैठिइन .ऊंह त गांजा पीकर बात करेलन नीतीश कुमार जी, उनकर चिलम हाथ में रहे ला. उनकर चांदी के चिलम है नीतीश कुमार जी के, उनकर हाल हम जानी ले. ऊं कौउना कायदा, कौउना विचार, कौउना करम के है, ऊंह हम जान तानी. नीतीश कुमार जी के कौउनो विश्वास और कौउनो वैल्यू नइखे” -भागीरथी देवी, भाजपा विधायक, रामनगर

IMG 20220802 WA0120Picsart 22 07 13 18 14 31 808JPCS3 01Sticker Final 01IMG 20220810 WA0048IMG 20211012 WA0017IMG 20220331 WA0074