समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

दुनिया में छाए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, 10वीं बार CM बनने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से आया बधाई लेटर

IMG 20250923 WA0025

नीतीश कुमार के 10वीं बार बतौर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने बधाई दी है. लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने पत्र के जिरए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुये कहा है- यह देश के लिए गौरव की बात है कि 1947 से लेकर 2025 तक, आप देश के पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने 10 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. यह भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में एक अद्वितीय उपलब्धि है. यह असाधारण उपलब्धि आपके अटूट समर्पण, मर्पण, दूरदर्शी नेतृत्व और बिहार की जनता का आप पर विश्वास और प्रशंसा को दर्शाती है.

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने पत्र के माध्यम से कहा है कि लगातार 10 बार राज्य का नेतृत्व करना लोकतांत्रिक इतिहास में एक दुर्लभ उपलब्धि है. यह न केवल एक उल्लेखनीय व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए गौरव का क्षण भी है. शासन, विकास, सामाजिक कल्याण और प्रशासनिक स्थिरता के प्रति आपका यह निरंतर प्रयास लाखों लोगों को प्रेरित करता रहेगा.

IMG 20251018 WA0034paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने संसूचित किया है कि इस अनुकरणीय और ऐतिहासिक उपलब्धि के सम्मान में औपचारिक रूप से नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार का नाम अपनी प्रतिष्ठित वैश्विक सूची में शामिल कर आपको आधिकारिक प्रमाण पत्र समर्पित करने पर खुद को गौरवान्वित महसूस करेगा.

IMG 20240904 WA0139

बता दें कि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन एक अग्रणी वैश्विक संस्था है जो असाधारण विश्व रिकॉडों और उल्लेखनीय समावेशनों को मान्यता देने और पंजीकृत करने के लिए समर्पित है. यह संस्था दुनिया भर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, संस्थानों और ऐतिहासिक स्थलों की उल्लेखनीय उपलब्धियों, सांस्कृतिक विरासत और योगदानों का सम्मान करता है.

IMG 20250821 WA0010

सीएम नीतीश को बधाई पर रामकृपाल यादव ने जताई खुशी

वर्ल्ड बुक का रिकॉर्ड ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है. इस पर राज्य के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर एक बड़ा कार्यकाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रहा है. मुख्यमंत्री किसी प्रदेश का बनना निश्चित देश में पहला रिकॉर्ड है. नीतीश कुमार की जो क्षमता है और जिस निष्ठा के साथ उन्होंने काम किया है वह तारीफ के योग्य है ही.

उन्होंने कहा कि उसी का प्रतिफल है कि बिहार गति देकर आगे बढ़ रहा विकास की तरफ और गति पकड़ेगा. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार खुशहाल होगा.

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

तेजस्वी यादव सदन में नहीं होकर यूरोप के दौरे पर हैं, इस पर रामकृपाल यादव ने कहा- ‘नेता प्रतिपक्ष की बड़ी भूमिका होती है. महत्वपूर्ण सत्र भी है और नेता प्रतिपक्ष गायब हैं. देश में पहली घटना देख रहा हूं अपने दायित्व का निर्वहन नेता प्रतिपक्ष नहीं कर रहे हैं. लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं शायद अगली बार प्रतिपक्ष के नेता के रूप में जनता इनको मौका नहीं देगी. बढ़ते अपराध पर विपक्ष की ओर से सवाल खड़े किए जा रहे हैं. विपक्ष को कहिए अपने कार्यकाल क सामने रखें. गृह मंत्रालय की रिपोर्ट आपने कई बार देखा होगा. जंगलराज को कोई भुला नहीं है.

IMG 20250204 WA0010IMG 20241218 WA0041IMG 20250728 WA0000IMG 20230818 WA0018 02