समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

हाथ में तिरंगा लिए हुए था प्रदर्शनकारी शिक्षक अभ्‍यर्थी, अमानवीय तरीके से ताबड़तोड़ लाठियां बरसाते रहे ADM

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार का दिन विरोध-प्रदर्शन के नाम रहा. CTET और BTET पास अभ्‍यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. तीन साल से मिल रहे आश्‍वासनों से तंग आकर शिक्षक अभ्‍यर्थियों ने सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान अभ्‍यर्थियों पर लाठी चार्ज भी किया गया. पटना के ADM केके सिंह का बर्बर चेहरा भी सामने आया है. शिक्षक अभ्‍यर्थी हाथों में तिरंगा झंडा थामकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. ADM केके सिंह उस प्रदर्शनकारी युवक से इस कदर नाराज हुए कि उनकी सरेआम पिटाई शुरू कर दी. तिरंगा थामे अभ्‍यर्थी नारे लगाता रहा और ADM केके सिंह उन्‍हें बेरहमी से पीटते रहे. इसे राष्‍ट्रध्‍वज का अपमान भी माना जा रहा है. वीडियो में उनके हिंसक रूप को देखकर हर कोई दंग रह गया.

पटना में एडीएम केके सिंह का बर्बर चेहरा सामने आया है. शिक्षक अभ्‍यर्थियों के विरोध-प्रदर्शन से एडीएम इस कदर नाराज हुए कि उन्‍हें अपने ओहदे का भी ख्‍याल नहीं रहा. मामले को संभालने के लिए मौके पर पहुंचे एडीएम केके सिंह इस कदर हिंसक हुए कि उन्‍होंने एक शिक्षक अभ्‍यर्थी को लाठी से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया. यह घटना डाकबंगला चौराहे की है. हिंसक अधिकारी लगातार शिक्षक अभ्‍यर्थी और तिरंगे पर लाठी बरसाता रहा. इस घटना को देख हर कोई हैरत में पड़ गया. देखते ही देखते माहौल और उग्र हो गया. एडीएम केके सिंह ने एक मीडियाकर्मी को भी पीट डाला. मीडियाकर्मियों ने जब इसका विरोध करना शुरू किया तो आरोपी एडीएम को भारी सुरक्षा के बीच डाकबंगला चौराहा से सुरक्षित निकाल कर ले जाया गया.

IMG 20220723 WA0098

राष्‍ट्रध्‍वज का अपमान

प्रदर्शनकारी अभ्‍यर्थी एडीएम केके सिंह के रवैये से बेहद नाराज हैं. वह उनके इस कदम को राष्‍ट्रध्‍वज का भी अपमान बताया है. वीडियो में स्‍पष्‍ट रूप से देखा जा सकता है कि एडीएम केके सिंह किस तरह से राष्‍ट्रध्‍वज तिरंगे पर भी लाठियां बरसा रहे हैं. अब शिक्षक अभ्‍यर्थी आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर डट गए हैं. केके सिंह के हिंसक रूप को देखकर वहां तैनात पुलिसकर्मी भी सिर्फ तमाशबीन बने रहे. इस दौरान मौके पर दूसरे मजिस्‍ट्रेट एमएस खान भी मौजूद थे, लेकिन उन्‍होंने कोई कदम नहीं उठाया.

IMG 20220728 WA0089

पप्‍पू यादव भी सड़क पर

पप्‍पू यादव की जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी सोमवार को पटना में प्रदर्शन किया. जाप के कार्यकर्ताओं के विरोध की अगुआई खुद पप्‍प यादव ने की. पूरे इलाके में पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी थी. जाप कार्यकर्ता उसकी अनदेखी करते हुए अपना विरोध-प्रदर्शन जारी रखा. बता दें कि डाकबंगला चौराहा पर एक तरफ से शिक्षक अभ्‍यर्थियों का हुजूम तो दूसरी तरफ से पप्‍पू यादव की पार्टी के कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे.

IMG 20220713 WA0033

IMG 20220802 WA0120IMG 20220810 WA00481Picsart 22 07 13 18 14 31 808JPCS3 01IMG 20211012 WA0017IMG 20220331 WA0074