बिहार में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, 5 जिले कोल्ड डे की चपेट में; 18 शहरों में गिरा तापमान
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
रविवार को अधिकतम तापमान में भारी गिरावट के बाद अब न्यूनतम तापमान फिर से लुढ़कने लगा है। पटना सहित 18 शहरों में न्यूनतम तापमान में आई भारी कमी की वजह से सुबह और शाम में ठंड में काफी वृद्धि हुई है। हालांकि दिन में धूप खिलने से कई शहरों में अधिकतम तापमान ऊपर चढ़ा है।
दो दिनों तक राहत के बाद सर्द पछुआ हवा का प्रवाह बढ़ने से सोमवार को राज्य के पांच शहर फिर से शीत दिवस की चपेट में आ गए। तेज हवाओं की वजह से सोमवार को मुजफ्फरपुर, छपरा, सुपौल, सबौर और मोतिहारी में शीत दिवस की स्थिति रही। पटना में दिन में धूप खिलने के बावजूद सर्द और शुष्क हवाओं ने सतह पर अधिकतम तापमान को विशेष ऊपर चढ़ने नहीं दिया। सुबह से शाम तक लोग कनकनी महसूस करते रहे।
पटना के न्यूनतम तापमान में पिछले 24 घंटे में 4.1 डिग्री की कमी आई है। इसमें अभी और कमी आने के आसार हैं। पूर्णिया में घने कोहरे की स्थिति रही। 4.5 डिग्री के साथ राज्यभर में सबौर सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि सर्द हवाओं का प्रवाह तेज होने से ठंड में अगले एक-दो दिन में काफी वृद्धि होगी। इस दौरान प्रदेश के 25 जिलों में घने कोहरे की स्थिति रह सकती है।
छह से आठ डिग्री के बीच रहेगा रात का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 48 घंटों के भीतर राज्यभर में ठंड में भारी वृद्धि होगी। सुबह में ठंड का असर ज्यादा दिखेगा। राज्यभर में पारा तेजी से लुढ़केगा। पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान छह से आठ डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। कहीं-कहीं न्यूनतम तापमान इससे नीचे भी जा सकता है। कहीं-कहीं शीत लहर की स्थिति भी बन सकती है।
न्यूनतम तापमान में कहां कितनी कमी आई
समस्तीपुर और शेखपुरा 5.2 डिग्री, गया 5.7, औरंगाबाद 6.5, सबौर 4.5, खगड़िया 4.4, नवादा 3.5, पूर्णिया 2.7, पटना में 4.1, मुजफ्फरपुर में 4.2, भागलपुर 3.1, पूर्वी चंपारण दो डिग्री, बांका 1.7, सुपौल 1.9 डिग्री की कमी आई है।
उत्तर बिहार के कई शहरों में चढ़ा अधिकतम तापमान
सोमवार को उत्तर बिहार के अधिकतर शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई। पटना सहित दक्षिण बिहार के कुछ शहरों में भी अधिकतम तापमान ऊपर आया है। वाल्मीकिनगर में 3.8 डिग्री, पूर्वी चंपारण में 3.5 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 2.6 डिग्री, वैशाली में 2.2 डिग्री, समस्तीपुर में 3.1 डिग्री, दरभंगा में 3.2 डिग्री, खगड़िया में 4.5 डिग्री, सुपौल में 4.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। जबकि गया, नवादा, औरंगाबाद, रोहतास में 0.5 डिग्री से लेकर 2 डिग्री तक की गिरावट आई है। पूर्णिया में भी 2.5 डिग्री, कटिहार 2.5 डिग्री, बांका 2.9 डिग्री, किशनगंज में दो डिग्री की कमी आई है।