विभूतिपुर में प्रेमी-युगल को लेकर थानें पहुंची पुलिस, पकड़उआ शादी के बाद परिजनों ने पुलिस को सौंपा, पुलिस ने प्रेमी युवक को छोड़ा तो हुआ हंगामा
समस्तीपुर/विभूतिपुर : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में प्रेमालाप करते पकड़े गए प्रेमी- प्रेमिका को ग्रामीणों ने एक शिवमंदिर में सोमवार की रात शादी करा दी। इसके बाद प्रेमी के परिजनों को इसकी जानकारी होने पर प्रेमी युवक के परिजनों ने प्रेमिका के घर पहुंच कर जमकर हंगामा किया। साथ ही इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रेमी और प्रेमिका को हिरासत में लेकर थाने ले आई। इसके बाद प्रेमी युवक को छोड़ दिया गया। वहीं प्रेमिका थाने पर ही रही।
इसकी जानकारी होने पर प्रेमिका के परिजन और ग्रामीण थाना पहुंच कर नाराजगी व्यक्त की। वहीं पुलिस ने नाबालिग की शादी कराने की बात कह कठोर कार्रवाई करने एवं थाना में बंद करने की चेतावनी दी। परिजनों ने जैसे ही बालिग होने का प्रमाण दिखाया कि पुलिस ने चुप्पी साध ली। बताया जाता है कि पिछले एक वर्षों से दोनों का मिलना जुलना हो रहा था। दोनों ने शादी करने का वादा भी किया था। लेकिन प्रेमी युवक का दूसरे जगह शादी होना तय होने के बाद भी दोनों मिल रहे थे। इसी दौरान दोनों को पकड़कर शादी करा दी गई। वही मामले की जांच कर रहे पुअनि सुनील कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्ष में से किसी के द्वारा भी आवेदन नहीं दिया गया था। इसीलिए युवक को छोड़ दिया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

