समस्तीपुर : अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित निस्तारण के लिए स्पष्ट नियम और कानून बनाए गए हैं। नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना से लेकर कानूनी कार्रवाई तक का प्रावधान है। बावजूद इसके, समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर में बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। हैरानी की बात यह है कि जिस विभाग की जिम्मेदारी नियमों के पालन और निगरानी की है, उसी के नाक के नीचे नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सदर अस्पताल परिसर में बीते कई दिनों से बायो मेडिकल वेस्ट खुले में रखा हुआ है।
कचरा उठाव नहीं होने के कारण सभी निर्धारित डिब्बे भर चुके हैं, जिससे मजबूरन सफाईकर्मी खुले स्थानों पर ही बायो मेडिकल वेस्ट जमा कर रहे हैं। सदर अस्पताल कैंपस परिसर स्थित पीकू वार्ड के समीप बड़ी मात्रा में बायो मेडिकल वेस्ट खुले में पड़ा है। यह स्थिति संक्रमण फैलने का गंभीर खतरा पैदा कर रही है। सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि जिस स्थान पर यह कचरा जमा है, उसके पास ही औषधि विभाग का छोटा स्टोर मौजूद है।
वहीं बगल में ब्लड बैंक और टीकाकरण से संबंधित भंडार कक्ष भी स्थित है। ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों के पास बायो मेडिकल वेस्ट को खुले में रखना न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि मरीजों और अस्पताल कर्मियों की सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ भी है। गौरतलब है कि सदर अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन के लिए अलग से कक्ष बनाया गया है और इसके उठाव के लिए एक एजेंसी भी अधिकृत है। बावजूद इसके, पिछले कई दिनों से कचरे का नियमित उठाव नहीं होने के कारण स्थिति बेकाबू होती जा रही है।
अस्पताल से बायो मेडिकल वेस्ट का उठाव नियमित रुप से किया जाता है। उठाव नहीं होना गंभीर बात है। इसकी जांच की जाएगी। शीघ्र ही उठाव की व्यवस्था करायी जा रही है।
डॉ. गिरीश कुमार, डीएस, सदर अस्पताल
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…
समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…
बिहार सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य…