Samastipur

समस्तीपुर पुलिस ने इंस्टाग्राम चैट को बनायी सुराग की डोर; बंगाल-सिक्किम सीमा पर घर से भागे नाबालिग को सकुशल किया बरामद, माता-पिता की डांट से रूठकर छोड़ा था घर

समस्तीपुर : कभी-कभी बच्चों की मासूम नाराजगी उन्हें ऐसे सफर पर ले जाती है, जहां न मंजिल का पता होता है और न ही खतरे का अंदाजा। नगर थाना क्षेत्र से 9 दिसंबर को लापता हुए एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्चे की कहानी भी कुछ ऐसी ही रही, हालांकि समस्तीपुर पुलिस की सतर्कता और तकनीकी सूझ-बूझ के कारण बच्चा सकुशल बरामद कर लिया गया। घर से भागने के करीब एक महीने बाद पुलिस ने उसे पश्चिम बंगाल – सिक्किम सीमा क्षेत्र के कालिंपोंग से सकुशल बरामद कर लिया।

पुलिस को बच्चे का सुराग किसी फोन कॉल से नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम चैट के जरिए मिला। नाबालिग का मोबाइल नंबर बंद था, लेकिन वह सोशल मीडिया पर दोस्तों से लगातार संपर्क में था। जैसे ही यह जानकारी पुलिस तक पहुंची, नगर थाना की टीम ने सोशल मीडिया गतिविधियों को आधार बनाकर तकनीकी अनुसंधान शुरू किया। डिजिटल लोकेशन ट्रेस होते ही उसकी मौजूदगी पश्चिम बंगाल के कालिंपोंग क्षेत्र में मिली।

लोकेशन की पुष्टि के बाद थानाध्यक्ष अजीत कुमार के निर्देश पर दरोगा पम्मी तिवारी समेत तीन पुलिसकर्मियों की टीम को कालिंपोंग रवाना किया गया। कड़ी मेहनत और स्थानीय स्तर पर छानबीन के बाद पुलिस ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम के सीमा क्षेत्र में एक होटल से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद उसे सुरक्षित समस्तीपुर लाया गया और सीजेएम-2 के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद बच्चे को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

बताया गया है कि नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर कचहरी रोड निवासी एक व्यक्ति का नाबालिग पुत्र 9 दिसंबर को घर से बिना किसी को बताए निकल गया था। परिजनों द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि बच्चे को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-7 पर मौर्य एक्सप्रेस में चढ़ते हुए देखा गया था, जिसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया था। पुलिसिया जांच में सामने आया कि बच्चा घर से कुछ पैसे लेकर निकला था और ट्रेन व बस के जरिए सीधे कालिंपोंग पहुंच गया।

शुरुआती दिनों में वह होटल में ठहरा और शहर की नई दुनिया को देखने-समझने में समय बिताया। लेकिन जैसे-जैसे जेब खाली हुई तो मजबूरी में उसने दुकानों और होटल में छोटे-मोटे काम करने शुरू कर दिए, ताकि दो वक्त की रोटी का इंतजाम हो सके। पुलिस पूछताछ में बच्चे ने स्वीकार किया कि वह घर में माता-पिता की डांट-फटकार से नाराज होकर निकल गया था और उस समय उसने कभी वापस नहीं लौटने की ठान ली। हालांकि समय के साथ उसे अपनी गलती का एहसास भी होने लगा था।

इधर नाबालिग के सकुशल मिलने से परिजनों ने राहत की सांस ली है। वहीं नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने इस घटना को समाज के लिए एक सबक बताते हुए अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें और सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक डांट-फटकार के बजाय बच्चों से संवाद, समझ और विश्वास का रिश्ता कायम करना ज्यादा जरूरी है, ताकि मासूम भावनाएं भटकने की बजाय सही दिशा में आगे बढ़ सकें।

Avinash Roy

Recent Posts

UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक: केंद्र को नया ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश; देशभर में हो रहा था विरोध

देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में समानता और भेदभाव मिटाने के इरादे से लाए गए…

47 मिनट ago

नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब महिलाओं को मिलेंगे 2 लाख रुपये, SC-ST की छात्रवृत्ति दोगुनी; बैठक में इन एजेंडों पर मुहर

बिहार सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम…

1 घंटा ago

लैंड फॉर जॉब केस में अहम सुनवाई, आरोप तय होने के बाद लालू परिवार की कोर्ट में पेशी

आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…

9 घंटे ago

आज समस्तीपुर में करीब दो घंटे रहेंगे CM नीतीश, यहां देखें मिनट-टू-मिनट टाइमिंग…

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…

12 घंटे ago

आज समस्तीपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 827 करोड़ के योजनाओं की देंगे सौगात

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…

12 घंटे ago

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

21 घंटे ago