समस्तीपुर : जिले के 35 थानों में से अधिकांश को अब अपना स्थायी भवन मिल चुका है। पुलिस प्रशासन की वर्षों पुरानी कोशिशों का नतीजा यह है कि धीरे-धीरे थानों को किराए या अन्य विभागों के भवनों से मुक्ति मिल रही है। हाल ही में जिले के तीन थानों पटोरी, हलई और विद्यापतिनगर के नवनिर्मित भवनों का विधिवत उद्घाटन किया गया है, जिससे इन क्षेत्रों की पुलिस व्यवस्था को मजबूती मिली है। अब भी जिले के कई थानों के भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है, जिन्हें अगले कुछ माह में पुरा कर लिया जाएगा।
इन थानों के अपने भवन तैयार हो जाने के बाद पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा, वहीं आम जनता को भी सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। लंबे समय तक जिले के कई थाने या तो किराए के मकानों में संचालित हो रहे थे या फिर अन्य विभागों के भवनों में अस्थायी रूप से चलाए जा रहे थे, जिससे प्रशासनिक कार्यों में कई तरह की व्यावहारिक कठिनाइयां सामने आती थीं। जानकारी के अनुसार, जिले में आधे दर्जन से अधिक ऐसे थाने हैं, जिनके भवन निर्माण का कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है, हालांकि इनके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि जल्द से जल्द निर्माण प्रक्रिया शुरू हो सके। इनमें मोहनपुर थाना, लरझाघाट थाना, मथुरापुर थाना, कर्पूरीग्राम थाना, शिवाजीनगर थाना, सिंघिया थाना, महिला थाना, एससी-एसटी थाना शामिल है।
वहीं दूसरी ओर मुफस्सिल थाना, साइबर थाना और यातायात थाना के लिए अब तक जमीन भी चिन्हित नहीं हो पाई है। इन थानों के स्थायी भवन के लिए जिला पुलिस प्रशासन लगातार जमीन की तलाश में जुटा हुआ है। जमीन उपलब्ध होते ही इन थानों के भवन निर्माण की दिशा में भी पहल किए जाने की बात कही जा रही है। बताया गया है कि मुफस्सिल थाने के लिये एक एकड़, ट्रैफिक थाने के लिए 70 डिसमिल व साइबर थाने के लिये सात डिसमिस जमीन की आवश्यकता है। साइबर व ट्रैफिक थाने के लिये शहर से सटे शंभूपट्टी में जमीन देखी जा रही है। जबकी मुफस्सिल थाने के लिये कोरबद्धा, मोहनपुर या फिर जितवारपुर में जमीन देखी जा रही है।
इससे पहले संत कबीर काॅलेज के सामनें एक एकड़ की जमीन को चिन्हित कर मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन किसी कारणवश वह जमीन मुफस्सिल थाने के लिये अधिग्रहण नहीं की जा सकी। जोरशोर से मुफस्सिल थाने के भवन निर्माण के लिये जमीन देखी जा रही है। कुल मिलाकर, जिले में पुलिस अधोसंरचना को मजबूत करने की दिशा में लगातार काम हो रहा है। आने वाले समय में शेष थानों को भी अपना भवन मिलने से न केवल पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने में भी मदद मिलेगी।
बता दें कि समस्तीपुर जिले में कुल 35 थानें है इसमें से 32 थानों की अपनी जमीन है, वहीं तीन थानों क्रमश: मुफस्सिल, साइबर व यातायात थानें की जमीन भी देखी जा रही है। अभी मुफस्सिल थाना नगर थाना कैंपस में स्थित एक भवन में संचालित है। वहीं ट्रैफिक थाना भी नगर थाना के बगल में एक पुराने भवन में संचालित है, जहां सुविधाओं का घोर आभाव है। वहीं साइबर थाना महिला थाना के उपर दूसरे तल पर संचालित है। आने वाले दिनों में यहां से महिला और साइबर दोनों थाने हट जाएंगे। जिस जगह पर पहले एससी-एसटी थाना था उसी जगह पर यह दोनों थाना का अपना भवन होगा। फिलहाल उसका काम शुरू नही हुआ है। विभाग का लक्ष्य है की अन्य बचे थानों के भवन का काम भी इस वर्ष तक पूर्ण कर लिया जाए। जिससे नये भवन में थानों का संचालन व पुलिस कर्मियों व पुलिस पदाधिकारियों का आवासन हो सके। हालांकि जब तक भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता है तब तक पुलिसकर्मियों की परेशानी बनी रहेगी।
लरझाघाट थाना मध्य विद्यालय के भवन में चल रहा है। स्थिति यह है कि पुलिसकर्मियों और विद्यार्थियों को एक ही परिसर में रहना पड़ता है, जिससे न केवल शिक्षा का माहौल प्रभावित होता है बल्कि कानून व्यवस्था के संचालन में भी बाधा आती है। इसी तरह, मोहनपुर थाना प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र के भवन में चलाया जा रहा है। कर्पूरीग्राम थाना पूर्व पंचायत भवन में, घटहो थाना निजी भवन में, शिवाजीनगर थाना सामुदायिक भवन में, वैनी थाना किराये पर, उजियारपुर थाना किराये पर, मथुरापुर थाना बाजार समिति के भवन में, हसनपुर थाना पीडब्लयूडी आईबी भवन में, मुफस्सिल थाना नगर थाना परिसर में, अंगारघाट थाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन में संचालित है। आने वाले दिनों में इन सभी थानों का अपना भवन होगा।
कई थानों का अपना भवन नहीं होने से मालखाना व हाजत की समस्या रहती हैं। नतीजा मालखाना में सामान खराब व गायब होने के साथ हाजत से बंदियों के भागने की भी आशंका बनी रहती है। एक ओर जहां पुलिसकर्मी एके 47 व इंसास राइफल समेत कई तरह के अत्याधुनिक हथियार से लैस हैं। वहीं दूसरी ओर थाना भवन व मालखाना की सही व्यवस्था नहीं रह रही है। लेकिन आने वाले कुछ वर्षों में यह समस्या दूर होने वाली है।
इस वर्ष में सभी थानों के पास अपनी जमीन हो जाएगी। हाल में तीन थानों के भवन का उद्घाटन भी हुआ है जबकी कुछ का उद्घाटन होना बाकी है। वहीं आधा दर्जन थानों के भवन अभी निर्माणाधीन है, इसके अलावे अन्य थानों में भी जल्द भवन निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा। थाना भवन के निर्माण की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
अरविंद प्रताप सिंह, एसपी, समस्तीपुर
आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…
समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…