समस्तीपुर/दलसिंहसराय : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं समस्तीपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम (बालक व बालिका) के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दलसिंहसराय (समस्तीपुर) में आज संपन्न हुआ। मोतिहारी में संपन्न हुए 32वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित 14 बालक व 14 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी दिलीप कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बिहार की टीम लगातार पदक प्राप्त किया है इस बार भी तमिलनाडु में आयोजित होने वाली जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्राप्त करें जिसके लिए बालक व बालिका टीमों ने काफी परिश्रम किया है।
खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। अतिथियों का स्वागत जिला सचिव -सह- प्रशिक्षण शिविर प्रभारी विनोद कुमार राय ने किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक दीपक सिंह कश्यप, सतीश कुमार एवं समस्तीपुर के पूर्व अध्यक्ष शाद अहमद उपस्थित थे। प्रशिक्षण शिविर के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप से 10 बालक व 10 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाना है।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…