समस्तीपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री संजय सरावगी ने मनरेगा योजना के नाम में बदलाव को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे विरोध पर तीखा हमला बोला है। समस्तीपुर में पार्टी कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार द्वारा लाई गई नई योजना ‘जी रामजी’ का उद्देश्य केवल नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि व्यवस्था में सुधार और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना है। संजय सरावगी ने कहा कि पुरानी मनरेगा व्यवस्था लंबे समय से अव्यवस्थाओं और भ्रष्टाचार का शिकार रही है। योजनाएं जमीन पर कम और कागजों पर ज्यादा चलती थीं।
उन्होंने आरोप लगाया कि पहले केवल दिखावटी कार्य कर भुगतान उठा लिया जाता था, जिससे आम लोगों को कोई वास्तविक लाभ नहीं मिल पाता था। इसी स्थिति को बदलने के लिए नई सोच और नए कार्यों के साथ ‘जी रामजी’ योजना को लागू किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नई योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरत के अनुसार कार्यों को शामिल किया गया है, जिससे संतुलित विकास को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार की प्राथमिकता पारदर्शिता, जवाबदेही और वास्तविक विकास है, जबकि विपक्ष बिना तथ्य के केवल राजनीतिक विरोध कर रहा है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ दलों को विकास से ज्यादा नाम से समस्या है और शायद इसी वजह से भगवान राम के नाम से जुड़ी योजना उन्हें असहज कर रही है। लेकिन जनता सच्चाई समझ रही है और ऐसे विरोध को नकार रही है। गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद संजय सरावगी का यह पहला समस्तीपुर दौरा था। इस दौरान पार्टी कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…