समस्तीपुर/कल्याणपुर : कल्याणपुर थानाध्यक्ष के पद पर शनिवार को रणवीर कुमार राउत ने अपना योगदान दिया। योगदान करने के उपरांत उन्होंने बताया कि अपराध पर नियंत्रण करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। संदिग्ध कारोबार करने वाले लोगों पर भी कड़ी नजर रहेगी। वही शांतिपूर्ण माहौल स्थापित करने की बात कहते हुए उन्होंने आम लोगों से भी इसमें सहयोग करने की अपील की। लोगों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि आम लोग निसंकोच हमसे मुलाकात कर अपनी बात रख सकते हैं। मौके पर अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
पिछले दिनों कल्याणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा को एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने थानाध्यक्ष के पद से हटा दिया था। कल्याणपुर थाने की कमान अब मानवाधिकार कोषांग के प्रभारी रणवीर कुमार राउत को दी गई है। बताया गया है कि वर्ष 2020 के दौरान पुअनि राकेश कुमार शर्मा गोपालगंज जिले में पोस्टेड थे। उनके खिलाफ वहां कोर्ट में एक मामला दर्ज कराया गया था। इस बीच उनका तबादला समस्तीपुर जिले में हो गया और वह यहां कल्याणपुर के थानाध्यक्ष बनाये गये।
इस बीच पिछले दिनों कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुअनि राकेश कुमार शर्मा पर विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश दिया। इसकी सूचना समस्तीपुर पुलिस कार्यालय को भी दी गयी। डीओ मिलने पर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने राकेश कुमार शर्मा को थानाध्यक्ष के पद से हटा दिया था। फिलहाल कल्याणपुर थाने में ही जेएसआई के रूप में उनकी पोस्टिंग रहेगी। यानी की कल तक जिस थाने के वह थानेदार थे वहां अब वह सिर्फ दरोगा बनकर रहेंगे।
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…