समस्तीपुर : आज होने वाले विधानसभा चुनाव की मतगणना के अवसर पर जिला प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। समस्तीपुर कॉलेज स्थित मतगणना परिसर के आसपास सुरक्षा कारणों से कई मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है तथा वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। इसकी जिम्मेदारी ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज को सौंपी गयी है।
प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, मगरदही घाट से मोक्षधाम मंदिर- धम्मक चौक होते हुए हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन, प्रत्याशी, समर्थक व पोलिंग एजेंट समस्तीपुर कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र की ओर जा सकेंगे। वहीं मगरदही घाट से बाजार की ओर आम लोगों व वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल अधिकृत पासधारी वाहन एवं ड्यूटी पर तैनात कर्मी ही निर्धारित पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे। चाँदनी चौक की ओर से समस्तीपुर कॉलेज जाने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है। वाहनों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है।
प्रशासन ने मतगणना के दिन शहर में सुचारु यातायात सुनिश्चित करने हेतु रूट डायवर्जन प्लान भी लागू किया है। कल्याणपुर चौक से दरभंगा की ओर जाने वाले वाहन ताजपुर होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे। मुसरीघरारी चौक से दरभंगा जाने वाले वाहन भी ताजपुर मार्ग से डायवर्ट किए जाएंगे। सुभाष चौक (ताजपुर) से समस्तीपुर की ओर आने वाले वाहनों को ताजपुर से ही वापस भेजा जाएगा। बाजीतपुर जेल चौक से समस्तीपुर आने वाले वाहन ताजपुर की ओर मोड़ दिए जाएंगे।वहीं गरूआरा चौक (पूसा रोड) से समस्तीपुर की ओर आने वाले वाहनों को भी ताजपुर होते हुए भेजा जाएगा। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि काउंटिंग के दौरान आज अनावश्यक रूप से समस्तीपुर कॉलेज या उसके आसपास के क्षेत्रों में वाहन लेकर न जाएं और वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…