समस्तीपुर: विवाहित महिला की संदिग्ध मौ’त के बाद परिजनों ने प्रेमी के घर शव को रख किया सड़क जाम

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर टारा गांव में बुधवार को प्रेमिका की मौत होने पर उसके मायके वालों ने शव को प्रेमी युवक के घर पर रख हंगामा किया। इस दौरान न्याय को लेकर कल्याणपुर पूसा मुख्य सड़क को मधुरापुर टारा के समीप जाम कर दिया। मृतका की पहचान मधुरापुर टारा गांव के वार्ड चार निवासी जगदीश भंडारी के पुत्री दीपा कुमारी (25) के रूप में हुई। वहीं इस मामले को लेकर मृतक लड़की के पिता जगदीश भंडारी ने बताया कि वर्ष 2018 में वे अपनी लड़की दीपा की शादी मुजफ्फरपुर के सरमसपुर गांव में किया था। शादी के 10 दिन के बाद जब मेरी पुत्री अपने मायके आई तो गांव की ही वार्ड 6 निवासी अनुज कुमार मेरी पुत्री को बहला फुसला कर दिल्ली ले भागा।
वहीं उन्होंने दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने की बात बताई। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच सामाजिक समझौता भी हुआ। उन्होंने बताया कि विगत 10 दिन पूर्व उक्त प्रेमी युवक ने अपने संबंधी के द्वारा मेरी पुत्री को समस्तीपुर स्टेशन पर लाकर छोड़ दिया। इसके बाद मेरी पुत्री के मोबाइल फोन से ही उसके भाई को फोन किया कि आपकी बहन की तबीयत बहुत खराब है आप आकर ले जाइए। यह बात सुनकर उसका भाई समस्तीपुर स्टेशन पहुंचा और अपनी बहन को लेकर अपने घर लाया।

बहन की तबीयत को खराब इलाज के लिए उसे डीएमसीएच दरभंगा ले गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे पीएमसीएच पटना के लिए रेफर कर दिया। इलाज के लिए पटना ले जाने के लिए पैसा का उपाय किया ही जा रहा था। इसी दौरान बुधवार की सुबह दीपा की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार के लोगों ने न्याय पाने को लेकर कल्याणपुर- पूसा मुख सड़क को मथुरापुर टारा के समीप सड़क जाम कर दिया। सूचना पर कल्याणपुर थाना से दरोगा दीपक कुमार झा, हरेंद्र तिवारी, गुड्डू कुमार, अभिजीत कुमार एवं लालू प्रसाद मल्लाह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर सड़क जाम समाप्त करवाया। वही इस मामले में सामाजिक स्तर पर मामला का निपटारा होने की बात परिजनों ने बताई।






