समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर डाक गाछी के समीप 22 नवंबर की सुबह पिकअप चालक से डेढ़ लाख रुपए लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस लूटकांड में पिकअप चालक और उसका साथी ही शामिल था। पुलिस ने इस मामले में पिकअप चालक राहुल कुमार और उसके साथी विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दरभंगा के किला घाट निवासी राहुल कुमार बिस्किट लाने समस्तीपुर की ओर जाने के दौरान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर डाक गाछी के समीप बदमाशों के द्वारा डेढ़ लाख रुपए लूट लेने की बात बताई थी। इसके बाद चालक के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी अनुसंधान और पूछताछ में पुलिस को उसके बयान पर संदेह हुआ।
जांच में खुलासा हुआ कि राहुल कुमार ने अपने साथी विवेक कुमार के साथ मिलकर खुद ही 1.5 लाख रुपये गायब किये और कहानी लूट की बताई। इस खुलासे के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। यह रूपये उसके स्वामी महेश शाह का था जो दरभंगा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कैदराबाद के रहने वाले है।
उन्होंने पिकअप चालक राहुल कुमार को यह पैसे बिस्कुट के थौक विक्रेता को देने के लिये सौंपा था। इस लूट कांड में शामिल पिकअप चालक दरभंगा के ही नगर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव के दुखी पासवान के पुत्र राहुल कुमार और दरभंगा के ही विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कन्हाई साह के पुत्र विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। विवेक के घर में रखे ट्रंक से भी 1 लाख 33 हजार 800 लूट के रूपये बरामद किये गये हैं। वहीं एक आई फोन-15 भी बदमाशों के पास से बरामद किया गया है।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…