मुफस्सिल पुलिस ने मारपीट मामले में तीन को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
समस्तीपुर : मुफस्सिल पुलिस ने मारपीट के दो अलग-अलग मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो भाई भी शामिल है। गिरफ्तार दोनों भाई की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद पंचायत अंतर्गत गोहर नवादा के रहने वाले मो. अजीर के पुत्र मो. साकिर और मो. वाहिद के रूप में की गई है। बताया गया है कि दोनों भाई मारपीट के मामले में आरोपी थे। दूसरे पक्ष के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही ठाठपुर चकनूर के स्व. लक्ष्मण राय के पुत्र अमरजीत राय के रूप में की गई है। अमरजीत की गिरफ्तारी भी मारपीट के ही मामले में की गई है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया की तीनों की गिरफ्तारी मारपीट के मामले में की गयी है। अग्रिम कार्रवाई के लिये तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

