समस्तीपुर जिला नागरिक परिषद का किया गया गठन, 14 सदस्य टीम में अनिल सिंह बाबा का भी नाम
समस्तीपुर : राज्य सरकार ने रविवार को समस्तीपुर जिला नागरिक परिषद का गठन कर दिया है। इसमें जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार को अध्यक्ष बनाया गया है। अध्यक्ष समेत इसमें 14 सदस्य शामिल है। इस सूची में मुख्यमंत्री नितीश कुमार और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के करीबी अनिल सिंह बाबा का भी नाम है। वह मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग के स्व. सुरेश प्रसाद सिंह के पुत्र हैं और जदयू से राजनीति में भी सक्रिय है।

