दशहरा का मेला देखने निकले लापता व्यक्ति का तीन दिनों बाद शव बरामद, पत्नी ने पहले ही जताई थी अनहोनी की आशंका
समस्तीपुर/कल्याणपुर : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से बीते तीन दिनों से लापता व्यक्ति का शव सड़क किनारे गड्ढे से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान मलकौली गांव निवासी दीपक सहनी के रूप में की गई है। घटना की जानकारी के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी। इधर लोगों ने तीरा के पास समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। लोगों का बताना है की घटना की आशंका को लेकर पहले ही पुलिस को सूचना दी गई थी। अगर पुलिस छापेमारी करती तो दीपक सहनी मिल सकते थे।
बता दें कि बीते शुक्रवार को दुर्गा पूजा के अवसर पर रावण दहन देखने के लिए पड़ोसी गांव घोघराहा उत्तरी गए थे, जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों के अनुसार, मेला में दीपक के पुत्र पंकज कुमार का गांव के ही दो युवकों से डीजे साउंड को लेकर विवाद हो गया था। उसी विवाद के बाद दीपक सहनी अचानक लापता हो गए। काफी खोजबीन के बावजूद उनका पता नहीं चल सका। दीपक की पत्नी पूनम देवी ने रविवार को कल्याणपुर थाना में आवेदन देकर पति की बरामदगी की गुहार लगाई थी। उन्होंने आशंका जताई थी कि उनके पति के साथ किसी तरह की अनहोनी हो सकती है।

