समस्तीपुर वीमेंस काॅलेज में उत्साहपूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस, सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

समस्तीपुर : समस्तीपुर वीमेंस काॅलेज में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विदित हो कि 5 सितम्बर को हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर अवकाश घोषित रहने के कारण यह कार्यक्रम 4 सितम्बर को आयोजित किया गया। प्राधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने शिक्षकों से प्रेरणादायक प्रश्न पूछकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा ली।
इस अवसर पर केक काटा गया तथा प्रधानाचार्या ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को कलम भेंट कर शिक्षा के महत्व और ज्ञान के प्रति समर्पण को रेखांकित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रा प्रज्ञा पुष्प और दिव्या गुप्ता ने किया, और पूरे आयोजन को रोचक और अनुशासित ढंग से आगे बढ़ाया। पूरे आयोजन में छात्र-छात्राओं का उत्साह और शिक्षकों के प्रति सम्मान की भावना स्पष्ट झलक थी। यह अवसर शिक्षक और शिष्य के बीच ज्ञान, अनुशासन और प्रेरणा की परंपरा को और प्रगाढ़ करने वाला रहा।

इस अवसर पर डॉ. सोनी सलोनी, प्रो. अरुण कर्ण, डॉ. विजय कुमार गुप्ता, डॉ. नेहा कुमारी जसवाल, डॉ. सुरेश साह, डॉ. नीतिका सिंह, डॉ. रिंकी कुमारी, डॉ. पिंकी कुमारी, डॉ. कविता वर्मा, डॉ. स्मिता कुमारी, डॉ. कुमारी अनु, डॉ अपूर्वा मूले, डॉ. रेखा कुमारी, डॉ. श्रीविद्या, डॉ. रंजन कुमार, डॉ. मृत्युंजय ठाकुर, शहनाज़ आरा, डॉ. स्वीटी दर्शन सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।







