उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बसौना भूसवरी के नवनिर्मित विद्यालय भवन का विभूतिपुर विधायक ने किया उद्घाटन
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] : प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बसौना भूसवरी के नवनिर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन गुरुवार को स्थानीय विधायक अजय कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन संयुक्त रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक बबन कुमार राम ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अजय कुमार ने कहा कि उच्च विद्यालय दूर होने पर छात्राएं पढ़ाई छोड़ देती थी। इसके उच्च विद्यालय में परिणत होने से छात्रों को सुविधा मिलेगी। क्योंकि बच्चों के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है, शिक्षा के बिना मनुष्य का विकास संभव नहीं है। शिक्षा के बिना इंसान बेकार हैं।
उन्होंने विद्यालय शिक्षक को सेवा भाव से ईमानदारी पूर्वक शिक्षा देने को कहा। इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने भी बच्चों को संबोधित किया। वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस स्कूल के बन जाने से बहुत खुशी जताई। उनके मुताबिक समाज में अच्छा स्कूल होने से विद्यार्थियों का भविष्य भी उज्ज्वल होता है। मौके पर ग्रामीण मणिकांत ईश्वर, शिक्षक संजीत कुमार, रंजन शाह, संजीत कुमार महतो, राहुल कुमार, राजन कुमार, शिक्षिका मनीषा कुमारी, कविता कुमारी, निकिता कुमारी, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।

