समस्तीपुर मंडल : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ी, दो नई स्पेशल का होगा परिचालन

समस्तीपुर : पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का परिचालन अब पूजा स्पेशल के रूप में किया जायेगा। इससे यात्रियों को आवागमन में और अधिक सुविधा मिल सकेगी। रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल को 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार व ट्रेन संख्या 05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल को 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलाया जायेगा।
इसी तरह ट्रेन संख्या 05559 रक्सौल-उधना स्पेशल को 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार व ट्रेन संख्या 05560 उधना-रक्सौल स्पेशल को 5 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को चलाया जायेगा। इसके अलावा ट्रेन संख्या 09617 दौराई-समस्तीपुर स्पेशल का परिचालन 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को होगा। जबकि ट्रेन संख्या 09618 समस्तीपुर-दौराई स्पेशल 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।

वहीं ट्रेन संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल को 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार और ट्रेन संख्या 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल को 7 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित किया जायेगा। इसी क्रम में ट्रेन संख्या 09031 उधना-जयनगर स्पेशल को 28 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार और ट्रेन संख्या 09032 जयनगर-उधना स्पेशल को 29 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलाया जायेगा। दो और नई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी किया जायेगा।

ट्रेन संख्या 05211 बरौनी-सोगरिया (कोटा) स्पेशल 20 सितंबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से खुलेगी। अगले दिन सोगरिया पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05212 सोगरिया-बरौनी स्पेशल 21 सितंबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित और साधारण श्रेणी के कुल 20 डिब्बे लगाये जायेंगे। वहीं ट्रेन संख्या 05561 रक्सौल-वटवा (अहमदाबाद) स्पेशल का परिचालन 16 सितंबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को होगा। जबकि इसकी वापसी ट्रेन संख्या 05562 वटवा-रक्सौल स्पेशल 17 सितंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। इस ट्रेन में एसी, स्लीपर और साधारण श्रेणी के कुल 18 कोच रहेंगे।






