समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर थाना क्षेत्र के माधोडीह गांव में गुरुवार को अपराधियों ने कुख्यात अपराधी माने जाने वाले विक्रम गिरी की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी। अपराधियों की ताबड़तोड़ गोलियों से विक्रम गिरी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया गया है कि अपराधियों ने करीब डेढ़ दर्जन से अधिक फायरिंग की। इधर घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे। घर के पास ही माधोडीह में विक्रम गिरी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलियों की आवाज से आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि मृतक विक्रम गिरी का भी आपराधिक इतिहास रहा है। हाल ही में वह एक हत्याकांड मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था। उस पर कई अन्य संगीन आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। इलाके के चर्चित फर्नीचर व्यवसायी नेपाली चौधरी हत्याकांड का भी वह आरोपी था।
वारदात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी। वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे इलाके की नाकेबंदी कर सीमाओं को सील कर दिया गया है।
इस सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो गया है, तभी दिनदहाड़े इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों और अपराधियों की पहचान में जुट गई है।
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…